Move to Jagran APP

यूके में 97 फीसद कम हुई कारों की बिक्री, 1946 के बाद आई इतनी बड़ी गिरावट

कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से यूके में कारों की बिक्री में 97 फीसद की गिरावट आई जो कि 1946 के बाद दर्ज सबसे कम है। (फोटो साभार Jagran New Media)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 05 May 2020 06:58 PM (IST)Updated: Tue, 05 May 2020 06:58 PM (IST)
यूके में 97 फीसद कम हुई कारों की बिक्री, 1946 के बाद आई इतनी बड़ी गिरावट
यूके में 97 फीसद कम हुई कारों की बिक्री, 1946 के बाद आई इतनी बड़ी गिरावट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनिया परेशान हो रही है और ऐसे में लॉकडाउन के चलते सभी कारोबार बंद कर दिए गए हैं। इसी बीच ब्रिटिश कार बिक्री में अप्रैल, 2020 में भारी गिरावट देखने को मिली है। कोरोनावयारस महामारी के चलते मैन्युफैक्चरिंग प्लांट और डीलरशिप दोनों बंद कर दी गई हैं, जिसके बाद कार बिक्री में फरवरी 1946 के बाद इतनी ज्यादा कम बिक्री पहली बार देखने को मिली है। अप्रैल, 2020 में British नई कारों की बिक्री में 97 फीसद की गिरावट आई है।

loksabha election banner

कारों की बिक्री कम होने की वजह से यूके की अर्थव्यस्था पर गहरा असर हुआ है जो कि कम से कम 7 फीसद के त्रैमासिक दबाव के लिए है। एक सर्वे में मंगलवार को दिखाया गया कि कोरोनावायरस के चलते यह सब हुआ। लॉकडाउन की जह से यूरोप में मार्च के मध्य से महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई कंपनियां बंद अस्थाई रूप से बंद हुई हैं लोगों की आवाजाही पर रोक लगी है, अब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ इस हफ्ते उम्मीद की जा रही है कि कैसे इसे धीरे-धीरे कम किया जाएगा। Society of Motor Manufacturers and Traders (SMMT) के अनुसार, अप्रैल में 4,321 नई कारों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसकी वजह से 30 साल के लिए ट्रैक पर अपने पूरे साल के पूर्वानुमान को घटाकर 1.68 मिलियन बिक्री कर दिया। साल कम है। जनवरी में इसका पूर्वानुमान 2.25 मिलियन बिक्री का था

SMMT के चीफ एग्जीक्यूटिव Mike Hawes ने कहा कि "सेफ तरीके से इस सबसे जरूरी सेक्टर को फिर से पटरी पर लाना और चालू करना काफी मुश्किल होगा। मैन्युफैक्चरिंग को फिर से शुरू करना और यूके की अर्थव्यस्था में तेजी लाना अनिवार्य होगा।'' SMMT के अनुसार, ब्रिटेन का कार इंडस्ट्री जो कि देश में सबसे ज्यादा माल एक्सपोर्ट करती है। यह oronavirus महामारी की वजह से 8 बिलियन पाउंड (9.94 बिलियन डॉलर) से अधिक का नुकसान झेल रही है। इंडस्ट्री में इस साल अब तक आउटपुट 14 फीसद कम हुआ है और बिक्री में 43 फीसद गिरावट आई है। ब्रिटेन में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में Ford, Volkswagen और Vauxhall रही हैं। वहीं अप्रैल में टेस्ला मॉडल 3 की 658 यूनिट्स खरीदी गई थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.