Move to Jagran APP

भारत में अब नहीं बिकेगा TVS का 10 साल पुराना यह स्कूटर, फिर भी कंपनी करेगी मैन्युफैक्चरिंग

TVS ने भारतीय बाजार में अपने Wego स्कूटर को बंद कर दिया है लेकिन निर्यात के लिए कंपनी इसकी मैन्युफैक्चरिंग जारी रखेगी।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 22 Apr 2020 05:53 PM (IST)Updated: Thu, 23 Apr 2020 09:09 AM (IST)
भारत में अब नहीं बिकेगा TVS का 10 साल पुराना यह स्कूटर, फिर भी कंपनी करेगी मैन्युफैक्चरिंग
भारत में अब नहीं बिकेगा TVS का 10 साल पुराना यह स्कूटर, फिर भी कंपनी करेगी मैन्युफैक्चरिंग

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS ने भारतीय बाजार में अपने Wego स्कूटर को बंद कर दिया है। यह 110 cc वाला स्कूटर अब कंपनी के BS6 लाइन-अप का हिस्सा नहीं है। हालांकि, TVS अपने इस स्कूटर की मैन्युफैक्चरिंग जारी रखेगा और BS4 स्पेसिफिकेशन्स को चुनिंदा बाजार में निर्यात करेगा। पिछले कुछ महीनों में TVS ने अपनी वेबसाइट को लेटेस्ट BS6 लाइन-अप के साथ अपडेट कर दिया है। कई मॉडल्स कंपनी ने पहले ही हटा दिए हैं और कई मॉडल्स को Covid-19 संकट के चलते लॉन्च करने में देरी हो सकती है।

loksabha election banner

TVS Wego को करीब 10 साल पहले लॉन्च किया गया था और उस समय कंपनी ने इसमें बड़े 12 इंच के व्हील्स दिए थे। यह स्कूटर ब्रांड के लिए काफी लोकप्रिय मॉडल था, खासकर भारत में अपने जीवन के पहले भाग में। हालांकि, हाल के दिनों में यह कंपनी के लिए उतना अच्छा नहीं रहा जितना उम्मीद की जा रही थी। TVS के पास इस वक्त Jupiter और Ntorq जैसे पॉपुलर ब्रांड वाले स्कूटर्स मौजूद हैं और यह कड़े उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेट किए गए हैं।

वैसे अगर भारतीय बाजार में ध्यान दिया जाए तो 110 cc वाले स्कूटर्स नए BS6 युग से खत्म होते जा रहे हैं। Yamaha ने भी हाल ही में अपने 110 cc स्कूटर्स को बंद करके उन्हें नए 125 cc इंजन के साथ उतार दिया है। वहीं, दूसरे ब्रांड्स भी 125 cc सेगमेंट वाले स्कूटर्स पर फोकस कर रहे हैं। फिलहाल, भारतीय बाजार में 110 cc सेगमेंट में TVS Jupiter, Honda Activa 6G और Hero Pleasure Plus मौजूद हैं। अब TVS मोटर कंपनी Wego को भले ही भारतीय बाजार में ना बेचे, लेकिन दूसरे अंतर्राष्ट्रीय बाजार जहां BS4 लागू हो रखा है, वहां निर्यात करने के लिए भारत में इसे बनाना जारी रखेगी।

TVS मोटर कंपनी ने हाल ही में ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड Norton मोटरसाइकिल्स का फुल कैश डील GBP 16 मिलियन (करीब 153 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण किया है। हालांकि, कंपनी का Norton मोटरसाइकिल्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में शिफ्ट करने की कंपनी की कोई योजना नहीं है। Norton मोटरसाइकिल्स की मैन्युफैक्चरिंग UK में ही जारी रखी जाएगी। इसके अलावा कंपनी एक ही डिजाइन और असेंबली टीम को बरकरार रखेगी, भले ही ब्रिटिश ब्रांड अभी TVS के स्वामित्व में है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.