Move to Jagran APP

TVS Apache RR 310 BS6 की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमतें

TVS Apache RR 310 BS6 को कंपनी ने इस साल जनवरी महीने में ही लॉन्च किया था।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sat, 25 Jul 2020 09:56 AM (IST)Updated: Sat, 25 Jul 2020 09:56 AM (IST)
TVS Apache RR 310 BS6 की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमतें
TVS Apache RR 310 BS6 की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमतें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS Apache RR 310 BS6 को कंपनी ने इस साल जनवरी महीने में ही लॉन्च किया था। BS6 Apache RR 310 की कीमत अब 2.45 लाख रुपये हो गई है, जो कि पहले से 5,000 रुपये ज्यादा है। TVS के फ्लैगशिप मॉडल की पेशकश अभी भी अपने मूल्य-पैसे के भाग को बरकरार रखती है, जो कि सेगमेंट में लोकप्रिय सेलिंग KTM RC390 से 8000 रुपये कम है। फुल-फेयर्ड Apache को BS6 वर्जन के साथ नई टेक्नोलॉजी, ज्यादा फीचर्स और पुराने मॉडल के मुकाबले बेहतर रिफाइनमेंट के साथ आएगी।

loksabha election banner

2020 मॉडल वर्ष के साथ TVS ने Apache RR 310 में काफी सारे फीचर्स शामिल किए हैं। इसमें कंपनी ने राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी है जो चार राइडिंग मोड्स - Urban, Track, Sport और Rain के साथ आते हैं। इसके साथ ही इसमें नया वर्टिकली माउंटेड TFT स्क्रीन दिया हो जो कि इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए है और साथ ही इसमें नया जनरेशन का SmartXonnect ब्लूटूथ सिस्टम के साथ राइडिंग टेलिमेट्री दिया है। बाइक में कंपनी ने ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी प्लस भी दी है जो पहले और दूसरे गियर्स में काफी अच्छा काम करती है, ताकि शहरों में बिना एक्सेलेट करे ट्रैफिक में 10 kmph तक की रफ्तार पर क्लच छोड़ कर चल सकती है।

2020 TVS Apache RR 310 BS6 में समान नई पेंट स्कीम और ग्राफिक्स दिए हैं। इंजन में भी बड़ा बदलाव किया है। बाइक में 313 cc का सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड मिल के साथ 34 bhp की पावर और 27.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फुल पावर आपको इसके ट्रैक और स्पोर्ट मोड पर मिलती है। रेन मोड पर आपको कम आउटपुट के साथ 25 bhp की पावर और 25 Nm का टॉर्क मिलता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक स्लिपर क्लच के साथ आता है। TVS इस वक्त रिफाइनमेंट पर काम कर रही है और 2020 वर्जन के लिए पुराने मॉडल के मुकाबले कम NVH लेवेल्स देखने को मिलते हैं। Apache RR 310 में मिशेलिन रोड 5 टायर्स दिए हैं जो इसे बेहतरीन राइड क्वालिटी देते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.