Move to Jagran APP

Triumph Street Triple R की लॉन्च से पहले बुकिंग हुई शुरू

Triumph Motorcycles ने Triumph Street Triple R की बुकिंग की शुरू यहां जानें क्या खास है। (फोटो साभार Triumph Motorcycles)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 17 Jun 2020 04:19 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jun 2020 04:19 PM (IST)
Triumph Street Triple R की लॉन्च से पहले बुकिंग हुई शुरू
Triumph Street Triple R की लॉन्च से पहले बुकिंग हुई शुरू

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Triumph Motorcycles डीलरशिप में जल्द आने वाली Street Triple R street- Fighter की बुकिंग शुरू कर दी है। अगर बुकिंग अमाउंट की बात की जाए तो Street Triple R street-fighter की बुकिंग महज 1 लाख रुपये देकर की जा सकती है।

loksabha election banner

बिट्रिश बाइक निर्माता कंपनी ने 2020 Triumph Street Triple RS को इस साल अप्रैल में पेश किया गया था। जल्द ही इस बाइक को किफायती दामों के साथ लॉन्च किया जाएगा। Triumph Street Triple R को बिक्री के लिए जून, 2020 में लॉन्च किया जाएगा।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Triumph Street Triple R में 765 cc का इन लाइन थ्री सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 116 bhp की पावर और 77 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात की जाए तो 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। Street Triple R street-fighter में अलग रेक और ट्रेल दी गई है।

Triumph के R वेरिएंट में फेंसी हार्डवेयर नहीं दिया गया है, जिसमें TFT इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन और पार्ट-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है। इस बाइक में Brembo M4.32 4 पिस्टन मोनोब्लॉक केलिपर्स ग्रिपिंग 310 mm फ्रंट डिस्क दिया गया है M50 केलिपर्स दिया गया है। एंट्री लेवल वेरिएंट का वजन 2 किलो ज्यादा है। इस मॉडल में हैडलैंप 2020 Street Triple रेंज से लिया गया है और LED डेटाइम रनिंग लाइट है। कलर्स और ग्राफिक्स की बात की जाए तो बाइक अलग है।

कीमत: कीमत की बात की जाए तो 2020 Triumph Street Triple R की अनुमानित कीमत 9-9.5 लाख रुपये एक्स शोरूम हो सकती है जो कि RS वर्जन से 2 लाख रुपये सस्ती है। वहीं Street Triple RS BS6 की कीमत में 50,000 जुलाई, 2020 में इजाफा है। Street Triple RS की वर्तमान में एक्स शोरूम कीमत 11.13 लाख रुपये है। नई Triumph Street Triple R पहली बार भारत में आएगी। भारत में इस बाइक का मुकाबला BMW F 900 R, KTM 790 Duke, Kawasaki Z900 और Yamaha MT-09 से हो सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.