Move to Jagran APP

महंगी हुई Toyota Vellfire, जानें फीचर्स और स्पेशिफिकेशन

Toyota ने भारतीय बाजार में Toyota Vellfire की कीमत में इजाफा कर दिया है यहां जानिए इसमें क्या खास है। (फोटो साभार Toyota)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 06 Jul 2020 01:42 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 01:42 PM (IST)
महंगी हुई Toyota Vellfire, जानें फीचर्स और स्पेशिफिकेशन
महंगी हुई Toyota Vellfire, जानें फीचर्स और स्पेशिफिकेशन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Toyota ने अपनी लग्जरी एमपीवी Toyota Vellfire की कीमत में जुलाई महीने में इजाफा कर दिया है। अगर आप इस एमपीवी को खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि इसकी कीमत कितनी बढ़ी है। साथ ही साथ Toyota Vellfire में कैसे फीचर्स और स्पेशिफिकेशन दिए गए हैं।

loksabha election banner

कीमत: कीमत की बात की जाए तो Toyota Vellfire की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 79.50 से बढ़कर 83.50 लाख रुपये हो गई है, यानी कि अब कीमत में 4 लाख रुपये का अंतर आया है।

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Toyota Vellfire में 2494cc का इंजन है जो कि 4700 Rpm पर 115 Hp की पावर और 2800-4000 Rpm पर 198 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी फ्रंट मोटर 4500 Rpm पर 140.80 Hp की पावर और रियर मोटर 4608 Rpm पर 67 Hp की पावर जेनरेट करती है। इस गाड़ी में निकेल मैटल हाइब्रिड बैटरी दी गई है।

डाइमेंशन, सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम: डाइमेंशन की बात की जाए तो Toyota Vellfire की लंबाई 4935 mm, चौड़ाई 1850 mm, ऊंचाई 1895 mm, व्हीबेस 3000 mm, मैक्स ग्रोस व्हीकल वेट 2815 किलो, सीटिंग कैपेसिटी 7 सीटर और और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 58 लीटर है। वहीं सस्पेंशन के मामले में Vellfire के फ्रंट में मैकफर्शन सस्पेंशन और रियर में डबल विशबोन सस्पेंशन है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Vellfire के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है।

फीचर्स: फीचर्स बात की जाए तो Vellfire में DRL के साथ ऑटो LED हैडलैंप, Sequential टर्न लाइट, फ्रंट फॉग लैंप्स, कर्नरिंग फंक्शन, ऑउटसाउड रियर व्यू मिररऔर ट्विन सनरूफ है। सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें तो इसमें पार्किंग एसिस्ट अलर्ट, पैनारमिक व्यू मॉनिटर, 7 SRS एयरबैग, VSC (व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल), VDIM (व्हीकल डायनामिक इंटीग्रेटिड मैनेजमेंट), HAC (हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल), ब्रेक होल्ड, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टीवीएमएस और इम्मोबिलाइजर और अलार्म जैसे फीचर्स हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.