Move to Jagran APP

Upcoming Two wheelers: जुलाई में दस्तक देने वाली है ये तीन धाकड़ टू-व्हीलर्स, जानें कीमत और माइलेज

इस साल भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दो पहिया वाहन लॅान्च होने वाले हैं। जुलाई का महीना बाइक के मामले में काफी दमदार रहने वाला अगर आप भी बाइक या स्कूटर लेने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है।

By Atul YadavEdited By: Published: Thu, 23 Jun 2022 07:16 PM (IST)Updated: Fri, 24 Jun 2022 08:37 AM (IST)
Upcoming Two wheelers: जुलाई में दस्तक देने वाली है ये तीन धाकड़ टू-व्हीलर्स, जानें कीमत और माइलेज
जल्द लॉन्च होने वाली हैं ये धांसू दोपहिया वाहन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जुलाई 2022 में तीन प्रमुख दो पहिया वाहन लॅान्च होने वाले हैं, जिसमें टीवीएस रोनिन 225, हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर, बीएमडब्ल्यू G310 RR शामिल हैं। आइये डिटेल्स में जानते हैं इन टू-व्हीलर्स के बारे में

loksabha election banner

टीवीएस रोनिन 225 (6जुलाई)

6 जुलाई 2022 को कंपनी इस बाइक को लॅान्च करने वाली है। आपको बता दें ये कंपनी चेन्नई में स्थित है, हालांकि, अभी तक इस गाड़ी का नाम और इसको लेकर विवरण सामने नहीं आया है लेकिन जैसे -जैसे कंपनी इसको लेकर जानकारी देगी हम आपको इस बाइक से जुड़ी जानकारियां देते रहेगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये बाइक टीवीएस रोनिन 225 क्रूजर होगी। जिसमें सर्कुलर हेडलैंप और फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर जैसे बहुत कुछ राउंड कंसोल होगें। बाइक के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 223cc,सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है, जो अधिकतम 20bhpकी पावर और 20Nmका पीक टार्क जनरेट करेगा इसके साथ ही इस बाइक के मोटर में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी जोड़ा जाएगा ।

हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर

समय के साथ तेजी से भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन का चलन बढ़ता जा रहा है। एक से एक दिग्गज कंपनी और स्टार्टअप अपनी ईवी लॅान्च कर रही हैं। इसी के बीच हीरो ब्रांड अब इसमें पीछे नहीं है अब हीरो ने भी अपने कदम ईवी के क्षेत्र में रखना शुरु कर दिया है । ईवी बाइक को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में पहले से ही बजाज ई-चेतक, ओला एस 1, एथर 450 एक्स और सिंपल वन मौजूद हैं। कंपनी इस बाइक की डिलवरी साल के अंत में करेगी ।

बीएमडब्ल्यू G310 RR (15 जुलाई)

आगामी बीएमडब्ल्यू जी310 आरआर की बुकिंग पहले से ही शुरु हो चुकी है । इस मॉडल को कंपनी 15 जुलाई, 2022 को रिलीज़ करेगी नई बीएमडब्ल्यू बाइक अपाचे आरआर 310 पर आधारित होगी जिसमें थोड़ा अलग स्टाइल होगा जिसमें ट्वीड हेडलैंप और फ्रंट डिस्क ब्रेक शामिल हैं। इसके साथ ही इसको दो कलर में पेश किया जाएगा । अपाचे आरआर 310 के समान, बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर 312.2cc,सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इसनें इस्तेमाल किया गया है जो 34bhp और 27.3Nm का पीक टार्क जनरेट करेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.