Move to Jagran APP

इस मानसून आधे दाम में खरीदें सेकंड हैंड ट्रैक्टर, आसानी से मिलेगा लोन

अगर आप भी एक किफायती ट्रैक्टर खरीदने जा रहे हैं तो आप ट्रैक्टर बाजार डॉट कॉम पर जा सकते हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 25 Jun 2018 04:43 PM (IST)Updated: Wed, 04 Jul 2018 07:47 AM (IST)
इस मानसून आधे दाम में खरीदें सेकंड हैंड ट्रैक्टर, आसानी से मिलेगा लोन
इस मानसून आधे दाम में खरीदें सेकंड हैंड ट्रैक्टर, आसानी से मिलेगा लोन

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बेहतर मानसून के चलते देश के ग्रामीण इलाकों में ट्रैक्टर की मांग में तेजी देखने को मिल रही है। माना जा रहा है कि चालू वित्त वर्ष में भारत की ट्रैक्टर इंडस्ट्री 8 से 10 फीसद की ग्रोथ दिखाएगी और और नए ट्रैक्टरों के साथ-साथ पुराने ट्रैक्टर्स की मांग में भी बढ़त देखने को मिलेगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक पुराने ट्रैक्टर्स का बाजार करीब 5 लाख यूनिट्स सालाना का है। पुराने ट्रैक्टर्स में सबसे ज्यादा मांग 30 हॉर्स पावर से लेकर 50 हॉर्स पावर तक की रहती है। भारतीय बाजार में आमतौर पर 10 हॉर्स पावर से लेकर 90 हॉर्स पावर तक के ट्रैक्टर्स बेचे जाते हैं।

loksabha election banner

अच्छे मानसून के चलते ट्रैक्टर्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आज हम आपको एक ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप सेकंड हैंड या पुराने ट्रैक्टर्स आधी कीमत में खरीद सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर ट्रैक्टरों की पूरी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा ट्रैक्टर की खरीद पर फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है। अगर आप भी एक किफायती ट्रैक्टर खरीदने जा रहे हैं तो आप ट्रैक्टर बाजार डॉट कॉम पर जा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर देश के हर राज्य के लिए हर ट्रैक्टर कंपनियों के मॉडल्स मौजूद हैं।

1. HMT - HMT 5911

कीमत - 150,000 - 200,000 रुपये

मैन्युफैक्चरिंग - वर्ष 1999

ओनरशिप - सेकंड हैंड

राज्य - हरियाणा

2. आयशर - EIC 268

कीमत - 330,000 - 380,000 रुपये

मैन्युफैक्चरिंग - वर्ष 2013

ओनरशिप - सेकंड हैंड

राज्य - मध्य प्रेदश

3. एस्कॉर्ट्स - ESC 355

कीमत - 85,000 - 135,000 रुपये

मैन्युफैक्चरिंग - वर्ष 1998

ओनरशिप - थर्ड हैंड

राज्य - हरयाणा

4. महिंद्रा - MM 265 DI

कीमत - 135,000 - 185,000 रुपये

मैन्युफैक्चरिंग - वर्ष 2004

ओनरशिप - सेकंड हैंड

राज्य - मध्य प्रदेश

5. फार्मट्रेक/फोर्ड - FT 39 चैंपियन

कीमत - 200,000 - 250,000 रुपये

मैन्युफैक्चरिंग - वर्ष 2010

ओनरशिप - सेकंड हैंड

राज्य - मध्य प्रदेश 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.