Move to Jagran APP

31 km का माइलेज देती है Maruti Suzuki Celerio, इस दिवाली कंपनी दे रही है तगड़ी छूट

Maruti Suzuki Celerio पर कंपनी की तरफ से इस Diwali Festival करीब 60000 रुपये तक के Discount Offers दिए जा रहे हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sat, 26 Oct 2019 02:46 PM (IST)Updated: Sun, 27 Oct 2019 09:30 AM (IST)
31 km का माइलेज देती है Maruti Suzuki Celerio, इस दिवाली कंपनी दे रही है तगड़ी छूट
31 km का माइलेज देती है Maruti Suzuki Celerio, इस दिवाली कंपनी दे रही है तगड़ी छूट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज दिवाली का त्योहार है ऐसे में अगर आप एक नई कार खरीदने जा रहे हैं, तो Maruti Suzuki की तरफ से दिए जा रहे ऑफर्स का आपको बहुत फायदा हो सकता है। दरअसल भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी अपने कई मॉडल्स पर बंपर Discount Offer दे रही है। इनमें कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस तक शामिल है। ऐसे में अगर आपका बजट 5 लाख रुपये से कम का है तो Maruti Suzuki Celerio आपके लिए फायदे का सौदा हो सकती है। आज हम आपको इस कार पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा इसकी खासियतों और कीमतों के बारे में भी जानेंगे। तो डालते हैं एक नजर,

loksabha election banner

Maruti Suzuki Celerio पर क्या है ऑफर?

Maruti Suzuki की Celerio के पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इनमें 35,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर शामिल है। इसके अलावा पुरानी कार को बदल कर नई Celerio खरीदने पर आपको 20000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इसके अलावा इस कार पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दिया जा रहा है।

कैसा है परफॉर्मेंस?

Maruti Suzuki Celerio के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 998CC का 4 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 50kw की मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

कितना माइलेज देती है?

माइलेज की बात की जाए तो यह कार प्रति लीटर पेट्रोल में 23.10 किमी का माइलेज दे सकती है, वहीं प्रति किलो सीएनजी में 31.76 किमी का माइलेज दे सकती है।

कैसा है डाइमेंशन?

इसके डाइमेंश की बात करें तो इसकी लंबाई 3695 मिलीमीटर, चौड़ाई 1600 मिलीमीटर और ऊंचाई 1560 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2425 मिलीमीटर। इसका वजन 1250 किलोग्राम है।

ब्रेकिंग सिस्टम

Maruti Suzuki Celerio के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

कितने लोग बैठ सकते हैं?

Maruti Suzuki Celerio में एक साथ 5 लोग बैठ सकते हैं।

फ्यूल क्षमता

Maruti Suzuki Celerio में 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

क्या है कीमत?

Maruti Suzuki Celerio की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.31 लाख रुपये है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.