Move to Jagran APP

इस देश में लोगों ने जमकर खरीदे इलेक्ट्रिक वाहन, Tesla Model Y बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

इस सूची में शामिल होते हुए Tesla Model Y कार बाजार में 19.8% के साथ सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है। जिसके बाद कंपनी की Model 3 सेडान 12.3% के साथ दूसरे स्थान पर और Skoda Enyaq 4.4% प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही है।

By BhavanaEdited By: Published: Mon, 04 Oct 2021 04:57 PM (IST)Updated: Mon, 04 Oct 2021 04:57 PM (IST)
इस देश में लोगों ने जमकर खरीदे इलेक्ट्रिक वाहन, Tesla Model Y बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
Tesla Model Y 19.8% के साथ सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है।

नई दिल्ली, रॉयटर्स।। Electric Vehicle Update: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों को पूरी तरह से चलन में लाने सिलसिला जारी है। हालांकि हम भारतीय इस दौड़ के पहले पड़ाव पर ही हैं। फिलहाल नार्वे की ईवी वाहनों की ब्रिकी टेस्ला इंक की मिड साइज सेडान Model 3 की मांग के चलते लगभग 80% तक बढ़ गई है। इस बात से साफ हो जाता है, कि देश इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करने में एक वैश्विक नेता रहा है, और 2025 तक पेट्रोल और डीजल इंजनों की बिक्री को समाप्त करने वाला पहला देश बनना चाहता है।

loksabha election banner

इस विषय पर Norwegian Road Federation (OFV) ने कहा कि बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों ने सितंबर में सभी नई कारों के चलते 77.5% का इजाफा हुआ है, जो एक साल पहले 61.5% था। वहीं टेस्ला Model Y एक कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन कार बाजार में 19.8% के साथ सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है। जिसके बाद कंपनी की Model 3 सेडान 12.3% के साथ दूसरे स्थान पर और Skoda Enyaq 4.4% प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही है।

बता दें, मॉडल Y को हाल ही में यूरोपीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया था। हालाँकि, नॉर्वे में इलेक्ट्रिक वाहनों पर शून्य-कर नीति के चलते भी यह इजाफा देखने का मिला है। वहीं नार्वे में आने वाली नई सरकार बदल सकती है अगली सरकार के नेतृत्व में लेबर के जोनास गहर स्टोरे के होने की उम्मीद है, और सरकार उन पार्टियों से बनी होगी जिन्होंने 600,000 नॉर्वेजियन क्राउन ($ 69,300) से अधिक की नई कार के मूल्य टैग के अंश पर 25% वैट लगाने का निर्णय किया है। जबकि टेस्ला का Model Y कर सीमा से कम लागत वाला हो सकता है, कंपनी के हाई एंड एस और एक्स मॉडल की कीमत 1.3 मिलियन क्राउन तक है, जिसके चलते इस मॉडल को  लाभ नीं मिलेगा। हालांकि इस सूची में पोर्श, ऑडी और मर्सिडीज-बेंज भी प्रभावित होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.