Move to Jagran APP

इस राखी अपनी बहन को गिफ्ट कीजिये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलते हैं 240Km

आज पूरे भारत में हर्ष और उल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दिन भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं। आइये इस लेख के जरिये हम आपको बता रहे हैं ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर जो आप अपनी बहन को इस राखी पर गिफ्ट कर सकते हैं।

By Rishabh ParmarEdited By: Published: Sun, 22 Aug 2021 08:45 AM (IST)Updated: Sun, 22 Aug 2021 09:45 PM (IST)
इस राखी अपनी बहन को गिफ्ट कीजिये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर चलते हैं 240Km
रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट कीजिये ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत एक ऐसा देश है, जहां हर महीने कोई न कोई त्यौहार मनाया जाता है। आज यानी 22 अगस्त 2021 को रक्षाबंधन है और आज पूरे देश में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ इस त्यौहार को मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है और इस त्यौहार पर भाई अपनी बहनों को उपहार देते, हैं तो वहीं बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें अपना प्यार जाहिर करती है। तो इस रक्षाबंधनन यदि आप भी अपनी बहन को कोई शानदार तोहफा देना चाहते हैं जो किफायती होने के साथ-साथ उनके बेहद काम भी आए तो आज इस लेख के जरिये हम आपको बता रहे हैं ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में जो खूबसूरत लुक के साथ शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। साथ ही पेट्रोल के खर्चे से आपको बचाएंगे और ग्रीन मोबिलिटी की तरफ अग्रसर हैं।

loksabha election banner

Ola Electric Scooter : OLA Electric S1 और S1 Pro,कंपनी ने अपने इस पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15 अगस्त को लॉन्च किया था। Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का बेस वेरिएंट 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जबकि प्रो वर्जन में कुल 10 रंगों का विकल्प मिलता है। अलग-अलग रंगों के अलावा ये स्कूटर अलग बैटरी रेंज के साथ आती है। इसका बेस मॉडल अधिकतम 90 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ती है और सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 121 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। वहीं टॉप मॉडल की अधिकतम स्पीड 115 किलोमीटर प्रतिघंटा है और एक बार फुल चार्ज होने के बाद इसे 181 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इनकी कीमत क्रमश: 99,999 रुपये और 1,21,999 रुपये है। यह स्कूटर 750W पोर्टेबल चार्जर के साथ आता है, और इसमें प्रयोग होने वाली 2.9kWh बैटरी को छह घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

Simple One Electric Scooter : घरेलू स्टार्टअप कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल वन को बीते स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया था। हाल ही में कंपनी ने इस बात की पुष्टि की थी है कि लॉन्च के पहले हफ्ते में ही इस स्कूटर को 30,000 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। इसकी सीधी टक्कर ओला ई-स्कूटर से है। स्कूटर को केवल कंपनी की वेबसाइट पर 1,947 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। सिंपल वन एक 4.8 kWh लिथियम-आयन फिक्स्ड बैटरी से लैस है, जो कि 6 bhp की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 72 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें एक स्वैपेबल बैटरी पैक दिया गया है। इस स्कूटर में चार राइडिंग मोड इको, राइड, डैश और सोनिक दिए गए हैं। जो इको मोड पर 45kmph से 50kmph की टॉप स्पीड देता है। वहीं ईको मोड पर यह सिंगल चार्ज में 240 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। यह स्कूटर 2.95 सेकेंड में शून्य से 40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है, और 105 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है। इस स्कूटर की कीमत 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

Ather 450X : Ather 450X में 2.9 kwh की क्षमत का बैटरी पैक दिया गया है। इसमें 6kW की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है,जो कि 26Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इतना ही नहीं एथर एनर्जी ये क्लेम करती है कि Ather 450X स्कूटर मात्र 3.41 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर तक की रफ़्तार पकड़ने की काबिलयत रखता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है और फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर तकरीबन 116 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। फीचर्स की बात करें तो Ather 450X में एंड्रॉयड बेस्ड यूजर इंटरफेस दिया गया है, ये नए सिस्टम डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है, जिसमें कॉल रिसीव करने और कैंसिल करने, म्यूजिक प्ले करने और चेंज करने और नेविगेशन जैसे फीचर का भी ऑप्शन आपको मिलता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.