Move to Jagran APP

Weekly Wrap-Up: इस हफ्ते लॉन्च हुई हैं ये दमदार बाइक्स और स्कूटर्स

जानें उन बाइक्स और स्कूटर्स के बारे में जो अक्टूबर महीने के दूसरे हफ्ते लॉन्च की गई हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 12 Oct 2018 02:18 PM (IST)Updated: Mon, 15 Oct 2018 10:10 AM (IST)
Weekly Wrap-Up: इस हफ्ते लॉन्च हुई हैं ये दमदार बाइक्स और स्कूटर्स
Weekly Wrap-Up: इस हफ्ते लॉन्च हुई हैं ये दमदार बाइक्स और स्कूटर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। अक्टूबर महीने के दूसरे हफ्ते में काफी बाइक्स और स्कूटर्स लॉन्च किए गए हैं। ऐसे में लोगों के पास इस त्योहारी सीजन में महंगी बाइक्स से लेकर सस्ते स्कूटर्स तक कई विकल्प मौजूद हैं। आज हम आपको अपनी इस खबर में उन बाइक्स और स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस हफ्ते लॉन्च की गई हैं।

loksabha election banner

Okinawa Ridge+

कीमत - 64988 रुपये

Okinawa Ridge+ भारत में 64988 रुपये में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगा 120 KM

Okinawa Ridge+ इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हो चुका है। इसमें 800 वाट, बीएलडीटी वाटरप्रुफ मोटर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसके रेंज को बढ़ाया गया है, जहां अब फुल सिंगल चार्ज पर स्कूटर 120 किलोमीटर तक चलेगा। यह स्कूटर स्टेंडर्ड वर्जन के मुकाबले ज्यादा महंगा है। आपको बता है कि Okinawa Ridge के स्टेंडर्ड वर्जन लीड बैटरी पर चलता है। ह दो कलर वेरिएंट लूसेंट ऑरेंज और मिड नाइट ब्लू में उपलब्ध होगा। इसके अलावा पुराने वर्जन की तरह ही इसमें आपको 55 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। इसकी लोडिंग क्षमता 150 किलोग्राम है। लिथियम-ऑयन बैटरी के साथ इसमें इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम(e-ABS), एंटी थेफ्ट अलार्म, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग और ड्रम ब्रेक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2018 TVS Wego

कीमत - 53,027 रुपये

2018 TVS Wego भारत में हुई लॉन्च, 53,027 रुपये की कीमत में जानिए क्या मिल रहा है खास

टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में त्योहारों के सीजन को देखते हुए वीगो का नया वर्जन पेश किया है। 2018 TVS Wego में नई ग्राफिक्स डिजाइन, नई कलर स्कीम के साथ कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। स्कूटर में नई सीट डिजाइन, पास बाई स्विच और मैनटेनेंस फ्री बैटरी दी गई है। इसमें स्पोर्टी वील-रिम स्टीकर्स और 20 लीटर का यूटिलिटी बॉक्स दिया गया है। इसमें 110 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो 8 bhp की पावर और 8.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक स्कूटर 62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

MV Agusta Brutale 800 RR

कीमत - 18.99 लाख रुपये

MV Agusta Brutale 800 RR भारत में हुई लॉन्च, कीमत 18.99 लाख रुपये

काइनेटिक मोटोरॉयल ने भारतीय बाजार में ब्रूटेल 800 RR को लॉन्च कर दिया है। बाइक में स्टैंडर्ड 798cc, इनलाइन-थ्री, लिक्विड-कू्ल्ड मिल इंजन दिया गया है, जो 11,500rpm पर 110.5PS की पावर और 7600rpm पर 83Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसके RR वर्जन में यही इंजन 12,300rpm पर 142PS की पावर और 10,100rpm पर 87Nm का टॉर्क जनरेट करता है। MV अगस्ता का दावा है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 244kmph है। इंजन स्लिपर क्लच-एक्चुएटेड 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। RR वर्जन में चार राइडिंग मोड्स और 8-स्टेज ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है।

Norton Commando और Dominator

कीमत - 20.99 लाख रुपये/ 23.70 लाख रुपये

काइनेटिक मोटोरॉयल ने आधिकारिक तौर पर नॉर्टन कमांडो स्पोर्ट MK II और नॉर्टन डोमिनेटर के लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च कर दिए हैं। पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें दोनों बाइक्स में 961cc, एयर-कूल्ड, पैरेलेल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 6500rpm पर 80PS की पावर और 5200rpm पर 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। नॉर्टन कमांडो 961 और डोमिनेटर का मुकाबला ट्रायंफ थ्रक्सटन R और BMW R नाइन्टी कैपे रेसर से होगा।

FB Mondial HPS 300

कीमत - 3.37 लाख रुपये

FB Mondial HPS 300 भारत में हुई लॉन्च, BMW G 310 को देगी टक्कर

मोटोरोयल ने भारत में इलेटियन मोटरसाइकिल ब्रांड FB मोंडियल को लॉन्च किया है। इस स्क्रैम्बलर में 249cc DOHC सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 9000rpm पर 25.1PS की पावर और 7000rpm पर 22Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बाइक में डुअल चैनल ABS के साथ 280mm फ्रंट और रियर में 220mm डिस्क दी गई है। अपने सेगमेंट में यह बाइक BMW G 310 R को कड़ी टक्कर देगी।

Hyosung Aquila Pro 650

कीमत - 5.55 लाख रुपये

डुअल चैनल ABS वाली इस बाइक में ईंधन टैंक के नीचे एक फैट के साथ वी-ट्विन इंजन, क्रोम्ड-आउट ट्विन स्लैश-कट एग्जॉस्ट दिए गए हैं। बाइक में 678.2cc लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8000rpm पर 62.5PS की पावर और 7000rpm पर 57.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। मोटरसाइकिल में 17-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

Hyosung GT250 R

कीमत - 3.38 लाख रुपये

Hyosung Aquila Pro 650 और GT250 R भारत में फिर से हुई लॉन्च, जानें कीमत

डुअल चैनल ABS वाली बाइक में लगा 249cc, DOHC, ऑयल-कूल्ड, वी-ट्विन मोटर इंजन 10,000rpm पर 28PS की पावर और 8000rpm पर 22.07Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड यूनिट से लैस है। बाइक के फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक दी गई है।

SWM Superdual T एंडवेंचर

कीमत - 6.8 लाख रुपये

Motoroyale ने भारत में लॉन्च की SWM Superdual T एंडवेंचर टूअरर बाइक, जानें कीमत

मोटोरॉयल ने भारत में 650cc SWM सुपरडुअल टी लॉन्च कर दी है। बाइक में 650cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 54PS की पावर और 53.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। मोटोरॉयल ने सुपरडुअल T का एक्सेसरीज वर्जन भी पेश किया है जिसकी कीमत 7.3 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। इस वेरिएंट में फीचर्स के तौर पर इंजन गार्ड, स्किड प्लेट, पैनियर माउटिंग प्वाइंट्स और फॉग लैंप्स दिए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.