Move to Jagran APP

Tata Nexon से लेकर Ecosport तक दस लाख के अंदर ये हैं बुजुर्गों के लिए सबसे सुरक्षित कार, कंफर्ट भी लाजवाब

Best SUV Cars for Elders Under 10 Lakh बढ़ती उम्र के साथ व्यक्ति को अपने वाहन भी बदल देने चाहिये। बुजुर्गों को खासकर ऐसे वाहन लेने चाहिये जो कंफर्ट के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रख सकें।

By Rishabh ParmarEdited By: Published: Sun, 07 Feb 2021 09:41 PM (IST)Updated: Mon, 08 Feb 2021 09:01 AM (IST)
Tata Nexon से लेकर Ecosport तक दस लाख के अंदर ये हैं बुजुर्गों के लिए सबसे सुरक्षित कार, कंफर्ट भी लाजवाब
Tata Nexon से लेकर XUV 300 तक दस लाख के अंदर ये हैं बुजुर्गों के लिए सबसे सुरक्षित कार

Best SUV Cars for Elders Under 10 Lakhs: कार हो या कोई भी अन्य वस्तु प्रत्येक व्यक्ति की उम्र के हिसाब से उसे बदलनी चाहिये। क्योंकि जैसे-जैसे किसी भी इंसान की उम्र बढ़ती है समय के साथ उसकी दृष्टि से लेकर रिफ्लेक्सिस तक कमज़ोर हो जाते हैं। युवा पीढ़ी कार खरीदते समय उसके डिजाइन और परफॉर्मेंस नज़र रखती है, तो वहीं बुजुर्ग ऐसी कार की तलाश करते हैं जो बहुत तेज़ न हो तो चलेगी लेकिन उसमें कंफर्ट के साथ कोई समझौता न किया गया हो। उम्रदराज लोग लॉन्ग ड्राइव के लिए आरामदायक कार को देखते हैं। वैसे तो बहुत सारी कारें हैं जो बुजुर्ग लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करती हैं। लेकिन हम आपके लिए कुछ ऐसी कारें लेकर आए हैं जो कम बजट के साथ-साथ ड्राइविंग करने में बेहद आसान हैं।

loksabha election banner

महिंद्रा एक्सयूवी 300: इस लिस्ट में पहला नाम आता है, स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की तरफ से आने वाली XUV 300 का बिल्ट क्वालिटी और सेफ्टी के लिहाज़ से ये कार बाकी कारों के मुकाबले कहीं आगे निकल जाती है। ग्लोबल एनकैप की सेफ्टी टेस्ट में इस कार को 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी का इंटीरियर भी बेहद कंफर्टेबल है और इसे ऑटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ पेश किया गया है, तो यह कार कोई भी बुजुर्ग आसानी से ड्राइव कर सकता है। जहां तक सुरक्षा की बात है तो इस सेग्मेंट में सबसे ज्यादा 7 एयरबैग्स के साथ यह कार आती है। इसके इस सेग्मेंट की इकलौती ऐसी कार है जिसके 4 व्हील्स में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। केबिन भी काफी स्पेशियस है जिस वजह से गाड़ी ड्राइव करते वक्त या उसमें बैठते वक्त किसी भी बुजुर्ग को थकान महसूस नहीं होगी। इसके डीज़ल वेरिएंट का माइलेज भी काफी शानदार है और कीमत की बात करें 7.95 हज़ार एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

फोर्ड इकोस्पोर्ट: हमारी सूची में दूसरा नाम फोर्ड इकोस्पोर्ट Ford Ecosport का है। फोर्ड की गाड़ियां अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती हैं। सब फोर मीटर एसयूवी के सेग्मेंट को भारत में शुरू करने वाली इस कार के अंदर काफी कंफर्टेबल सीट्स मिलती हैं। Ford Ecosport की फीचर लिस्ट में क्रूज कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूद हैं। इसके अलावा इकोस्पोर्ट को 5-स्पीड ऑटोमैटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन, 6 एयरबैग, रियरव्यू कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट के साथ कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। यह कार भी डीज़ल में 20 तक का माइलेज दे देती है। इस सेग्मेंट में इस कार से बेहतरीन ड्राइविंग किसी और कार में देखने को नहीं मिलेगी। कीमत की बात करें तो 7.99 लाख एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

टाटा नेक्सॉन: दिग्गज स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली नेक्सॉन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के सेग्मेंट में बेस्ट कार में से एक है। यह पहली कार थी जिसने GNCAP के सेफ्टी टेस्ट में भारत की तरफ से 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त की थी। शानदार माइलेज के साथ इस कार में स्पेस की कोई कमी नहीं है। यदि कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति इस कार को चलाएंगे या बैठेंगे तो उन्हें थकान बिलकुल महसूस नहीं होगी। सेफ्टी के लिहाज़ से नेक्सॉन में दो एयरबैग्स दिये गए हैं। फीचर्स की बात करें तो आपको टाटा की इस गाड़ी में सभी प्रकार के सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। जिसमें हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल ट्रैक्शन कंट्रोल, लो बीम, हाई बीम हैडलैंप, एलईडी डीआरएल आदि हैं। यह एसयूवी 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। नेक्सॉन चलाने में बेहद ही कंफर्टेबल है और कोई भी बुजुर्ग कार को आसानी से ड्राइव कर सकता है। कीमत की बात करें तो नेक्सॉन का बेस वेरिएंट 7.9 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइज़ पर मिल जाएगा। नोट: यह सभी कीमतें दिल्ली के आधार पर दिखाई गई हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.