Move to Jagran APP

अगले महीने लॉन्च होंगी ये 2 नई कारें, 340 किलोमीटर तक का देती हैं रेंज

Tata Nexon EV और MG ZS EV भारतीय बाजार में Tata Motors और Mg Motor की नई इलेक्ट्रिक कारें हैं जो जनवरी 2020 में भारत में लॉन्च होंगी

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sat, 21 Dec 2019 09:00 AM (IST)Updated: Sun, 22 Dec 2019 12:34 AM (IST)
अगले महीने लॉन्च होंगी ये 2 नई कारें, 340 किलोमीटर तक का देती हैं रेंज
अगले महीने लॉन्च होंगी ये 2 नई कारें, 340 किलोमीटर तक का देती हैं रेंज

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors ने हाल ही में अपनी फुली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV पर से पर्दा हटा दिया है। इस नए जेनरेंशन वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल में नया Ziptron इलेक्ट्रिक पावरट्रेन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने अभी इसे पेश किया है। जनवरी 2020 में यह कार लॉन्च होगी। हालांकि, इसकी प्री-बुरिंग शुरू हो गई है जहां आप 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। वहीं, MG Hector की कामयाबी के बाद MG Motor ने इसके इलेक्ट्रिक अवतार MG ZS EV को हाल ही में भारत में पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक कार ओवर-द-एयर (OTA) तकनीक पर काम करती है। ये दोनों ही इलेक्ट्रिक कारें अगले साल भारत में लॉन्च होगी।

loksabha election banner

MG ZS EV

कंपनी का दावा है कि MG ZS EV में फुल सिंगल चार्ज पर 340 किलोमीटर का रेंज देगी। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर यह 340 किलोमीटर तक चलेगी। यह इलेक्ट्रिक कार महज 8 सेकेंड्स में 0 से 100 kmpl की रफ्तार पकड़ सकती है। MG ZS EV में 44.5 kWh का बैटरी पैक दिया है। इसकी बैटरी IP67 सर्टिफाइड है। इस पर धूल और पानी का असर नहीं पड़ता है। इसका मोटर 141 bhp की पावर और 353 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

MG ZS EV की लंबाई 4314 मिलीमीटर, चौड़ाई 1809 मिलीमीटर और ऊंचाई 1620 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2579 मिलीमीटर है। MG Motor India ने MG ZS EV की कीमतों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी। कंपनी इसकी कीमतों पर से जनवरी 2020 में पर्दा हटाएगी। इसमें 8.0-इंच का टचस्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है।

Tata Nexon EV

इसमें मैगनेट एसी मोटर दिया है जिसमें पावर के लिए लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी लिक्विड-कूल्ड है। इसका बैटरी IP67 सर्टिफाइड है। यानी इस पर धूल और पानी का असर नहीं पड़ता है। Nexon EV में 30.2 kWh बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर का रेंज देगी।

Nexon EV का नया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह कार महज 9.9 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेगी। यह कार फास्ट चार्जिंग के जरिए केवल 60 मिनट में 80 फीसद तक चार्ज हो जाएगी। वहीं, नॉर्म्स चार्जिंग के जरिए इसे 8 घंटे लगेंगे। यह कार केवल एक मिनट चार्ज करने पर यह कार 4 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं, 50 फीसद चार्ज होने पर यह कार 150 किलोमीटर तक का रंज दे सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.