Move to Jagran APP

300 Km बिना रुके चलेगी Tata Nexon EV, महज एक मिनट की चार्जिंग पर 4 Km का देगी सफर

Tata Motors ने अपनी Tata Nexon EV को भारत में पेश कर दिया है जो सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर तक बिना रुके चलेगी

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 20 Dec 2019 05:18 PM (IST)Updated: Sat, 21 Dec 2019 07:10 AM (IST)
300 Km बिना रुके चलेगी Tata Nexon EV, महज एक मिनट की चार्जिंग पर 4 Km का देगी सफर
300 Km बिना रुके चलेगी Tata Nexon EV, महज एक मिनट की चार्जिंग पर 4 Km का देगी सफर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors ने भारत में अपनी फुली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV से पर्दा हटा दिया है। यह नए जेनरेंशन वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसमें नया Ziptron इलेक्ट्रिक पावरट्रेन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, कंपनी इसे अगले साल जनवरी 2020 में पेश करेगी। कंपनी ने Tata Nexon EV की प्री-बुरिंग भी शुरू कर दी है। आप 21,000 रुपये के टोकन राशि देकर इसे कंपनी के डीलरशिप्स पर बुक कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 15 लाख से 17 लाख रुपये के बीच होगी।

loksabha election banner

इसमें मैगनेट एसी मोटर दिया है जिसमें पावर के लिए लिथियम-ऑयन बैटरी दी गई है, जो लिक्विड-कूल्ड और IP67 सर्टिफाइड है। इसके बैटरी पैक पर धूल और पानी का असर नहीं पड़ेगा। Nexon EV में 30.2 kWh बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज पर 300 किलोमीटर का रेंज देगी। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार बिना रुके 300 किलोमीटर तक चलेगी।

Nexon EV का नया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 245 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। यह कार महज 9.9 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेगी। यह कार फास्ट चार्जिंग के जरिए केवल 60 मिनट में 80 फीसद तक चार्ज हो जाएगी। वहीं, नॉर्म्स चार्जिंग के जरिए इसे 8 घंटे लगेंगे।

चार्जिंग फीचर का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि केवल एक मिनट चार्ज करने पर यह कार 4 किलोमीटर तक चल सकती है। वहीं, 50 फीसद चार्ज होने पर यह कार 150 किलोमीटर तक का रंज दे सकती है।

इसका कैबिन मोजूदा Nexon जैसा ही है। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक सबकॉम्पैक्ट SUV में 7.0- इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है। इसमें आपको 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो Apple CarPlay और Android Auto को स्पोर्ट करेगा। इसमें अलावा आपको इसमें मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.