Move to Jagran APP

टाटा मोटर्स लगातार उड़ा रही मारुति और हुंडई का मजाक, इंटरनेट पर जमकर देखा जा रहा वीडियो

फिलहाल मारुति सुजुकी और हुंडई ने अभी तक इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसमें दुर्घटना की तारीख टाटा अल्ट्रोज़ की क्रैश टेस्ट रेटिंग का भी जिक्र है। बता दें ग्लोबल NCAP ने टाटा अल्ट्रोज को सुरक्षा के मामले में पांच सितारा सुरक्षा रेटिंग प्रदान की है।

By BhavanaEdited By: Published: Wed, 17 Feb 2021 11:41 AM (IST)Updated: Thu, 18 Feb 2021 08:41 AM (IST)
टाटा मोटर्स लगातार उड़ा रही मारुति और हुंडई का मजाक, इंटरनेट पर जमकर देखा जा रहा  वीडियो
इंटरनेट पर वायरल तस्वीर (फोटो साभार : टाटा मोटर्स)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors CrashDate Video Goes Viral : मार्केट में मौजूद कोई भी समान सेगमेंट के लोग एक दूसरे से बेहतर करने की कोशिश में रहते हैं, और इस क्रम में वे अपने प्रतिद्वंद्वियों का मजाक उड़ाने से जरा भी नहीं चूकते हैं। इसी का एक ताजा उदाहरण टाटा मोटर्स ने दिया। हाल ही में टाटा ने अपने आधिकारिक YouTube चैनल पर Hi 20 & Bae-Leno, Join ALTROZ FOR A Crash Date शीर्षक के साथ एक विज्ञापन अपलोड किया। इस विज्ञापन को वेलेंटाइन डे को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। जो आज देश के सभी कार प्रेमियों का मनोरंजन कर इंटरनेट पर बखूबी वायरल रहा है।

loksabha election banner

कंपनी द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में दो हैचबैक डीआरएल के साथ लाल कवर में लिपटे हुए हैं। जिनसे क्रैश डेट के साथ टाटा अल्ट्रोज पूछ रही है। कंपनी ने कारों के मूल नाम का उपयोग करने के बजाय मॉडल को Bae-Leno (Maruti Suzuki Baleno ) और Hi 20 (हुंडई i20 पर) का नाम दिया है। वहीं इस वीडियो को कैप्शन देते हुए टाटा मोटर्स ने लिखा, "हेलो क्यूपिड्स आपको सूचित किया जाता है कि अल्ट्रोज़ अपने प्रतिद्वंद्वियों से प्यार करता है। इस विज्ञापन के अंत में वेटर के रूप में प्रस्तुत कार के बगल में क्रैश टेस्ट डमी भी देख सकते हैं।

फिलहाल मारुति सुजुकी और हुंडई ने अभी तक इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसमें दुर्घटना की तारीख टाटा अल्ट्रोज़ की क्रैश टेस्ट रेटिंग का भी जिक्र है। जानकारी के लिए बता दें, ग्लोबल NCAP ने टाटा अल्ट्रोज को सुरक्षा के मामले में पांच सितारा सुरक्षा रेटिंग प्रदान की है। इस रेटिंग को पाने के लिए टाटा मोटर्स की पहली कार टाटा नेक्सॉन थी। इसके बाद टाटा अल्ट्रोज़ ने भी 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की। जिसके साथ यह 5 स्टार रेटिंग वाली भारत की पहली हैचबैक बनी।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.