Move to Jagran APP

नई Tata Harrier BS6 के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, विस्तार से देखें पूरी लिस्ट

Tata Harrier BS6 करीब 8 वेरिएंट्स और 5 कलर विकल्प में लॉन्च की गई हैं जिसमें कंपनी ने इसमें नया कलर Calypso Red भी शामिल किया है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sun, 15 Mar 2020 12:28 PM (IST)Updated: Mon, 16 Mar 2020 09:25 AM (IST)
नई Tata Harrier BS6 के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, विस्तार से देखें पूरी लिस्ट
नई Tata Harrier BS6 के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, विस्तार से देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, अंकित दुबे। Tata Harrier को BS6 इंजन के साथ भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 13.69 लाख रुपये (मैनुअल वेरिएंट) रखी है, जो कि ऑटोमैटिक टॉप वेरिएंट 20.25 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। Harrier कंपनी की पहली ऐसी गाड़ी है जिसे Land Rover के D8 के निकाले गए Omega Arc Platform प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें नया BS6 डीजल इंजन भी दिया है, जिसके चलते इसकी पावर अब पुराने वेरिएंट के मुकाबले 30 PS ज्यादा हो गई है।

loksabha election banner

2020 Tata Harrier में मिलने वाला इंजन BS6 Kryotec 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन अब 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आता है। कंपनी ने इसे करीब 8 वेरिएंट्स और 5 कलर विकल्प में लॉन्च किया है, जिसमें कंपनी ने इसमें नया कलर Calypso Red भी शामिल किया है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में नई Tata Harrier के किस वेरिएंट में क्या फीचर्स दिए जाएंगे, वो सब आपको बता रहे हैं।

Tata Harrier XE

- Kryotec 2L टर्बोचार्ज्ड 170 PS डीजल इंजन

- 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

- पावर स्टीयरिंग

- टिल्ट एंड टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

- प्रोजेक्टर हेडलैंप्स

- डुअल फंक्शन DRLs के साथ टर्न इंडीकेटर्स

- डुअल एयरबैग्स (ड्राइवर एंड को-ड्राइवर)

- इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP)

- हिल होल्ड कंट्रोल

- ट्रैक्शन कंट्रोल

- रोल ओवर मिटिगेशन

- कॉर्नर स्टैबिलिटी कंट्रोल

- ब्रेक डिस्क वाइपिंग

- ABS के साथ EBD

- रियर पार्किंग सेंसर्स

- पेरिमेट्रिक अलार्म सिस्टम

- सेंट्रल लॉकिंग

- 3 USB पोर्ट्स (फ्रंट और रियर)

- पावर विंडो

Tata Harrier XM/XMA

- XE वाले सभी फीचर्स

- मल्टी ड्राइव मोड्स 2.0 (इको, सिटी, स्पोर्ट)

- फ्लोटिंग 7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम

- 6 स्पीकर्स

- स्टीयरिंग व्हील माउंटेड कंट्रोल्स

- फॉलो मी होम हेडलैंप्स

- फ्रंट फॉग लैंप्स

- रियर पार्किंग सेंसर्स के साथ इन्फोटेनमेंट पर डिस्प्ले

- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल आउटर मिरर्स

- रियर वाइपर वॉशर

- रिमोट सेंट्रल लॉकिंग

- 6 वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

Tata Harrier XT

- XM/XMA वाले सभी फीचर्स

- R17 एलॉय व्हील्स

- सॉफ्ट टच डैशबोर्ड के साथ एंटी रिफ्लेक्टिव 'Nappa' ग्रेन टॉप लेयर

- 8 स्पीकर्स

- एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी

- रिवर्स पार्किंग कैमरा

- पुश बटन स्टार्ट (PEPS)

- फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल (FATC) के साथ HVAC

- डुअल फंक्शन LED DRLs के साथ टर्न इंडीकेटर्स

- रेन सेंसिंग वाइपर्स

- ऑटो हेडलैंप्स

- क्रूज कंट्रोल्स

- इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल आउटर मिरर्स

- रियर आर्मरेस्ट के साथ कप होल्डर्स

- 6 वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ लंबर सपोर्ट

Tata Harrier XZ/XZA

- XT वाले सभी फीचर्स

- Xenon HID प्रोजेक्टर हेडलैंप्स

- फ्रंट फॉग लैंप्स के साथ कॉर्नरिंग फंक्शन

- सिग्नेचर ओक ब्राउन इंटीरियर कलर स्कीम

- प्रीमियम ओक ब्राउन लेदर सीट अपहोलस्ट्री और डोर पैड इंसर्ट्स

- लेदर चढ़ा हुआ स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्ट नॉब

- टेर्रेन रिस्पॉन्स मोड्स (नॉर्मल, रफ, वेट)

- 8.8 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ हाई रिजोल्यूशन डिस्प्ले

- 9 JBL स्पीकर्स के साथ एम्पलिफायर

- शार्क फिन एंटेना

- 7 इंच की कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

- 6 एयरबैग्स

- हिल डिसेंट कंट्रोल

- ऑफ रोड ABS

- चाइल्ड सीट ISOFIX एंकर प्वाइंट्स

- फोल्डेबल 60:40 रियर सीट स्पिल्ट

- डुअल टोन कलर विकल्प

Tata Harrier XZ+/XZA+

- सभी फीचर्स XZ/XZA वाले शामिल

- पैनोरामिक सनरूफ

- 6 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ एडजस्टेबल लुंबर सपोर्ट

- ऑटो डिमिंग IRVM

- R17 टू टोन डायमंड कट एलॉय

- डुअल टोन का विकल्प

इन सभी वेरिएंट्स में Tata Harrier का XE वेरिएंट सिर्फ Orcus White में उपलब्ध है। वहीं, Orcus White और Calypso Red के कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ डुअल टोन विकल्प XZ, XZA, XZ+ और XZA+ में उपलब्ध है। Altas Black डार्क एडिशन सिर्फ XZ, XZA और XZ+ और XZA+ में उपलब्ध है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.