Move to Jagran APP

Suzuki मोटरसाइकिल ने अपना हरयाणा प्लांट किया अस्थायी रूप से बंद

Suzuki मोटरसाइकिल ने अपने हरियाणा में स्थित खेरकी घौला प्लांट को सरकार के अगले आदेश तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 23 Mar 2020 02:24 PM (IST)Updated: Mon, 23 Mar 2020 02:24 PM (IST)
Suzuki मोटरसाइकिल ने अपना हरयाणा प्लांट किया अस्थायी रूप से बंद
Suzuki मोटरसाइकिल ने अपना हरयाणा प्लांट किया अस्थायी रूप से बंद

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hero MotoCorp और Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर की तरह Suzuki मोटरसाइकिल ने अपने हरियाणा में स्थित खेरकी घौला प्लांट को सरकार के अगले आदेश तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। सुजुकी ने कहा कि उसकी पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता अपने सभी कर्मचारियों और हितधारकों की स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने भी निर्धारित किया है कि सभी वर्कफॉर्स को 50 फीसद कार्यबल के साथ वैकल्पिक दिनों में काम करना होगा।

loksabha election banner

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, Koichiro Hirao ने कहा, "कंपनी ने कार्यस्थल पर अपने कर्मचारियों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए हैं और हमने अपने कर्मचारियों और सहयोगियों को घर से काम करने की सलाह देने की घोषणा की है जो आवश्यक सेवाओं में शामिल नहीं है।"

हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त उपाय की घोषणा कर रही हैं। इतना ही नहीं एडवांस वेतन के साथ हीरो मोटोकॉर्प अपने कर्मचारियों की छंटनी भी नहीं करेगा। साथ ही कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुनियाभर में अपनी सभी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को भी बंद कर दिया है। हीरो के पास भारत, कोलंबिया और बांग्लादेश के साथ-साथ राजस्थान के नीमराणा में भी एक ग्लोबल पार्ट्स सेंटर है जो कि 31 मार्च 2020 तक तत्काल प्रभाव के कारण बंद कर दिया गया है।

इसके साथ ही हीरो ने महीने के अंत तक इंतजार करने के बजाए अपने कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को 23 मार्च को ही मासिक भुगतान को फास्ट ट्रैक करने की योजना बनाई है। होंडा टू-व्हीलर ने भी घोषणा की है कि उसने अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें:

Honda Cars ने बंद किया अपने प्लांट में गाड़ियों का प्रोडक्शन, जानें कंपनी ने क्या कहा

दिल्ली में Ola, Uber ने बंद की अपनी सेवाएं, इस तारीख तक नहीं कर पाओगे कैब बुक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.