Move to Jagran APP

सिंघम के विलेन प्रकाश राज ने खरीदी नई महिंद्रा थार, केक काटते हुए की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल

Mahindra भारतीय बाजार में Thar को पेट्रोल इंजन के साथ डीजल इंजन के साथ भी बेचती है हालांकि पिछली पीढ़ी की थार को केवल डीजल इंजन के साथ पेश किया गया था। जो लोग राजमार्गों पर अधिक यात्रा करते हैं वे अभी भी डीजल इंजन का विकल्प चुनते हैं।

By BhavanaEdited By: Published: Thu, 18 Nov 2021 09:49 AM (IST)Updated: Fri, 19 Nov 2021 07:40 AM (IST)
सिंघम के विलेन प्रकाश राज ने खरीदी नई महिंद्रा थार, केक काटते हुए की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल
Mahindra भारतीय बाजार में Thar को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बेचती है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Singham Actor Buys New Thar: सिंघम फिल्म का नाम सुनते ही सबसे पहले अजय देवगन का नाम याद आता है, लेकिन इस फिल्म में विलेन का रोल निभाने वाले प्रकाश राज भी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल हम इनके बारे में आज इसलिए बात कर रहे हैं, क्योंकि बॉलीवुड के साथ-साथ अन्य भाषा की फिल्मों में अभिनय करने वाले प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश राज ने एक नई महिंद्रा थार खरीदी है। इन्होंने जो थार खरीदी है, वह नेपोली ब्लैक कलर में फिनिश की गई है,और इसमें पेट्रोल इंजन दिया गया है।

prime article banner

इससे पहले भी कई हस्तियों ने खरीदी थार

इंटरनेट पर सामने आई तस्वीरों में प्रकाश राज नई थार की डिलीवरी लेने के बाद केक काटते हुए दिख रहे हैं। दिलचस्प बात यह है, कि इनसे पहले भी कई मशहूर हस्तियों ने नई थार खरीदी है। जिनमें टेलीविजन के नायक एजाज़ खान, मलयालम अभिनेत्री अनु सिथारा और बिग बॉस फाइनलिस्ट आरती सिंह शामिल हैं। Mahindra भारतीय बाजार में Thar को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बेचती है। हालांकि पिछली पीढ़ी की थार को केवल डीजल इंजन के साथ पेश किया गया था। ऐसे में जो लोग राजमार्गों पर बहुत अधिक यात्रा करते हैं, वे अभी भी डीजल इंजन का विकल्प चुन सकते हैं क्योंकि यह बेहतर ईंधन दक्षता प्रदान करता है। 

पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प में उपलब्ध

वहीं दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोग पेट्रोल इंजन को प्राथमिकता दे रहे हैं, क्योंकि डीजल वाहनों की 10 साल की सीमा होती है जबकि पेट्रोल वाहनों की 15 साल की सीमा होती है। कंपनी थार के दोनों इंजनों के साथ एक एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दे रही है। थार के पेट्रोल वर्जन में 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, यह अधिकतम 150 पीएस की पावर और 300/320 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसका डीजल वर्जन 2.2-लीटर mHawk यूनिट से लैस है, जो 130 PS की अधिकतम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इन दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.