Move to Jagran APP

Passenger vehicle sales in India: सितंबर में 26 परसेंट बढ़ी पैसेंजर वाहनों की बिक्री, SIAM ने जारी की रिपोर्ट

SIAM की नई रिपोर्ट्स के अनुसार दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 11.64 प्रतिशत बढ़कर 1849546 यूनिट्स हो गई है जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 1656658 यूनिट्स तक ही पहुंच पाया था। ऑटो इंडस्ट्री के लिए ये अच्छी खबर है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 16 Oct 2020 10:40 AM (IST)Updated: Fri, 16 Oct 2020 10:40 AM (IST)
Passenger vehicle sales in India: सितंबर में 26 परसेंट बढ़ी पैसेंजर वाहनों की बिक्री, SIAM ने जारी की रिपोर्ट
सितंबर में बढ़ी पैसेंजर वाहनों की बिक्री

नई दिल्ली, (पीटीआई)। Society of Indian Automobile Manufacturers (SIAM) ने सितंबर महीने में बिके वाहनों की सेल्स रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार सितंबर में पैसेंजर वाहनों की बिक्री 26.45 प्रतिशत बढ़कर 2,72,027 यूनिट्स हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 2,15,124 पैसेंजर वाहनों की बिक्री हुई थी।

loksabha election banner

SIAM की नई रिपोर्ट्स के अनुसार दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 11.64 प्रतिशत बढ़कर 18,49,546 यूनिट्स हो गई है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 16,56,658 यूनिट्स तक ही पहुंच पाया था।  

साल 2019 में 10,43,621 इकाइयों की तुलना में मोटरसाइकिल की बिक्री 17.3 प्रतिशत बढ़कर 12,24,117 यूनिट्स हो गई है। स्कूटर्स की बिक्री भी 5,56,205 बढ़ गई है जो पिछले साल 5,55,754 यूनिट्स थी। 

जुलाई-सितंबर 2020 की तिमाही में, यात्री वाहनों की बिक्री 17.02 प्रतिशत बढ़कर 7,26,232 इकाई है जो पिछले साल 6,20,620 यूनिट्स थी। सितंबर तिमाही के दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री इस वित्त वर्ष में 46,90,565 इकाई रही जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 46,82,571 इकाई थी।

हालांकि, जुलाई-सितंबर 2019 में 1,67,173 इकाइयों की तुलना में कमर्शियल वाहनों की बिक्री में इस साल 1,33,524 यूनिट्स रही है जिसमें 20.13 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। दूसरी तिमाही के दौरान वाहनों की बिक्री  मामूली गिरावट के साथ 55,96,223 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 56,51,459 इकाई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.