Move to Jagran APP

Reliance समेत ये 7 कंपनियां लगाएंगी ACC बैटरी प्लांट, PLI स्कीम के तहत किया आवेदन

सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसे इन कंपनियों से 3620 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 10 गीगावाट क्षमता वाले संयंत्र स्थापित करने के लिए आवेदन मिले हैं। सूची में शामिल अन्य बोलीदाताओं में एसीएमई क्लीनटेक साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड अमारा राजा एडवांस्ड सेल टेक्नोलाजीज प्राइवेट लिमिटेड अन्वी पावर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड लुकास टीवीएस लिमिटेड और वारी एनर्जीज लिमिटेड शामिल हैं।

By Agency Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Tue, 23 Apr 2024 07:00 PM (IST)Updated: Tue, 23 Apr 2024 07:00 PM (IST)
Reliance समेत ये 7 कंपनियां लगाएंगी ACC बैटरी प्लांट

पीटीआई, नई दिल्ली। रिलायंस और जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी सहित सात कंपनियों ने बैटरी मैन्युफैक्चरिंग संयंत्र स्थापित करने के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत आवेदन किया है। आइए, पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं। 

loksabha election banner

इन कंपनियों ने किया आवेदन 

सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसे इन कंपनियों से 3,620 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 10 गीगावाट क्षमता वाले संयंत्र स्थापित करने के लिए आवेदन मिले हैं। सूची में शामिल अन्य बोलीदाताओं में एसीएमई क्लीनटेक साल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, अमारा राजा एडवांस्ड सेल टेक्नोलाजीज प्राइवेट लिमिटेड, अन्वी पावर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, लुकास टीवीएस लिमिटेड और वारी एनर्जीज लिमिटेड शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- Kia Carens को Global NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग; जानिए, बड़ो और बच्चों के लिए कितनी सुरक्षित

क्या है अब तक का अपडेट? 

भारी उद्योग मंत्रालय की इस साल 24 जनवरी को जारी एक वैश्विक निविदा के जवाब में कुल 70 गीगावाट क्षमता वाले मैन्युफैक्चरिंग संयंत्रों के लिए बोलिया मिली हैं। मंत्रालय ने कहा, "इस योजना को उद्योग से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली क्योंकि प्राप्त बोलियां 10 गीगावाट की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता से सात गुना अधिक थीं।"

मंत्रालय ने 10 गीगावाट एडवांस केमिकल सेल (ACC) विनिर्माण के लिए पीएलआई की फिर से बोली लगाने की घोषणा की थी। बोली से पहले बैठक 12 फरवरी को हुई थी। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल थी और तकनीकी बोलियां मंगलवार को खोली गईं।

यह भी पढ़ें- Honda Amaze चाइल्ड सेफ्टी के मामले में जीरो, Global NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 2-स्टार रेटिंग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.