Move to Jagran APP

Renault की इस किफायती 7 सीटर कार Triber पर मिल रहा डिस्काउंट

Renault इस समय अगस्त में Renault Triber की खरीद पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। (फोटो साभार Renault)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 04 Aug 2020 11:15 AM (IST)Updated: Sun, 09 Aug 2020 09:29 AM (IST)
Renault की इस किफायती 7 सीटर कार Triber पर मिल रहा डिस्काउंट
Renault की इस किफायती 7 सीटर कार Triber पर मिल रहा डिस्काउंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Renault अगस्त में Renault Triber की खरीद पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। अगर आप इस कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको Renault Triber के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर डाइमेंशन और कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

ऑफर और कीमत: ऑफर की बात की जाए तो Renault Triber की खरीद पर कंपनी 30,000 रुपये तक की बचत का मौका दे रही है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट की बात की जाए तो कंपनी 7000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसे ग्रामीण ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर के तौर पर भी दिया जा रहा है। वहीं इस कार को लोन पर खरीदने पर स्पेशल 8.25% की ब्याज दर का ऑफर दिया जा रहा है। वहीं कंपनी पहले तीन महीने के लिए ईएमाई पर भी ऑफर दे रही है, यानी कि तीन माह कोई EMI नहीं है। वहीं कीमत की बात की जाए तो Renault Triber की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है।

Renault Triber

इंजन और पावर की बात की जाए तो Renault Triber में 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6250 Rpm पर 71 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Triber के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। वहीं सस्पेंशन की बात करें तो Triber के फ्रंट में लोअर ट्रायंगल और क्वाइल स्प्रिंग के साथ मैकफर्शन स्ट्रटन सस्पेंशन और रियर में टोर्शियन बीम एक्स्ल सस्पेंशन है। वहीं डाइमेंशन की बात की जाएतो Triber की लंबाई 3990 mm, चौड़ाई 1739 mm, फ्रंट ट्रैक 1547 mm, रियर ट्रैक 1545 mm, ऊंचाई 1643 mm, व्हीलबेस 2636 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 182 mm, बूट स्पेस लाइफ मोड 625 लीटर, बूट स्पेस ट्राइब मोड 84 लीटर और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 40 लीटर की है। फीचर्स की बात करें तो Triber में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम, सेकेंड एंड थर्ड रो सीट के लिए एसी वेंट्स औक सेफ्टी के लिए एयरबैग्स जैसे फीचर्स हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.