Move to Jagran APP

देश की सबसे सस्ती एमपीवी सुरक्षा में हुई पास, Global Ncap में मिली 4 स्टार की रेटिंग

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट की पॉपुलर एमपीवी ट्राइबर को ग्लोबल एनकैप द्वारा कराए गए क्रैश टेस्ट शानदार रेटिंग प्राप्त हुई है। बता दें ट्राइबर को कंपनी ने पिछले साल भारत में लांच किया था। ये देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में से एक है।

By Rishabh ParmarEdited By: Published: Tue, 01 Jun 2021 03:05 PM (IST)Updated: Tue, 01 Jun 2021 07:33 PM (IST)
देश की सबसे सस्ती एमपीवी सुरक्षा में हुई पास, Global Ncap में मिली 4 स्टार की रेटिंग
देश की सबसे सस्ती एमपीवी सुरक्षा में हुई पास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार रेनॉल्ट की भारत में लोकप्रिय 7 सीटर कार Tribe का हाल ही में सेफ्टी टेस्ट हुआ है। इसमें रेनॉ की इस एमपीवी को 4 स्टार की सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हुई है। कंपनी की इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग द्वारा प्राप्त हुई हैं। बता दें ग्लोबल एनकैप उन गाड़ियों का क्रैश टेस्ट करता है, जो भारत में पॉपुलर हैं। इससे पहले भारत की 3 ऐसी कारें भी हैं जो 5 स्टार की रेटिंग हासिल कर चुकी हैं इनमें टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और टाटा अल्ट्रोज़ का नाम शुमार है।

loksabha election banner

पिछले साल भारत में लॉन्च हुई 7 सीटर एमपीवी को ग्लोबल एनकैप ने #SaferCarsForIndia क्रैश टेस्ट में वयस्क के लिए 4 स्टार और बच्चों के लिए 3 स्टार्स की रेटिंग दी है। नॉन-प्रोफेटेबल संगठन ने ट्राइबर के एंट्री-लेवल मॉडल का टेस्ट किया था जिसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और सीटबेल्ट रिमाइंडर एस्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं। यह भी ध्यान देने वाली बात है कि ट्राइबर की सेफ्टी रेटिंग पिछले रेनॉल्ट प्रोडक्ट्स की तुलना में एक महत्वपूर्ण सुधार है जिनका क्रैश टेस्ट किया गया था। ग्लोबल एनकैप ने पहले क्विड और डस्टर का टेस्ट किया था, जिन्हें क्रमशः वन-स्टार और शून्य सेफ्टी रेटिंग मिली थी।

ग्लोबल एनकैप के महासचिव एलेजांद्रो फुरास ने कहा, "रेनॉल्ट क्विड पर हमारे 2016 में किए गए टेस्ट की तुलना में फ्रंट सीट पर एडल्ट क्रैश में सुरक्षा प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। ट्राइबर निर्माता के लिए एक मजबूत आधार रेखा निर्धारित करती है और हम रेनॉल्ट को इसे बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। सुरक्षा के 5 स्टार स्तरों को प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ गाड़ियों का निर्माण होना चाहिये।

सेगमेंट के सबसे ज्यादा बूट स्पेस के साथ सिंगल इंजन विकल्प:

रेनो ट्राइबर एक एमपीवी होने के नाते सभी पंक्तियों में बैठने की अच्छी जगह प्रदान करती है, इसमें 625 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। जो कि पांच सीटों वाले कॉन्फ़िगरेशन में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। रेनो ट्राइबर का टॉप एंड वैरिएंट चार एयरबैग से लैस हैं, और इसमें कंपनी एक सिंगल पॉवरट्रेन विकल्प 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर युक्त यूनिट का प्रयोग करती है। इस इंजन को 70 बीएचपी की पावर और 96 एनएम के पीक टॉर्क को जेनरेट करने के लिए तैयार किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.