Move to Jagran APP

ये हैं भारत में मौजूद सस्ती और लेटेस्ट MPV, 7 लोगों का पूरा परिवार आ जाएगा फिट

रेनो ट्राइबर डैटसन गो प्लस और मारुति अर्टिगा भारत में सबसे किफायती 7 सीटर एमपीवी हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 05 Nov 2019 10:49 AM (IST)Updated: Tue, 05 Nov 2019 10:49 AM (IST)
ये हैं भारत में मौजूद सस्ती और लेटेस्ट MPV, 7 लोगों का पूरा परिवार आ जाएगा फिट
ये हैं भारत में मौजूद सस्ती और लेटेस्ट MPV, 7 लोगों का पूरा परिवार आ जाएगा फिट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एक ओर जहां ऑटो सेक्टर में कारों के लगभग सभी सेगमेंट की बिक्री कम देखने को मिल रही है। वहीं, MPV सेगमेंट इन दिनों काफी तेजी से उभर रहा है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर 2019 में मल्टी पर्पज व्हीकल (MPV) की बिक्री में 4 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है। अप्रैल से सितंबर महीने के दौरान 124,000 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 119,000 यूनिट्स का देखा था। ऐसे में आज हम अपनी इस रिपोर्ट में उन लेटेस्ट किफायती MPV की बात करने जा रहे हैं, जिनकी बाजार में डिमांड काफी ज्यादा है।

loksabha election banner

1. रेनो ट्राइबर

कीमत: 4.95 लाख - 6.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम)

रेनो ट्राइबर कंपनी की काफी किफायती 7-सीटर कार है और यह समान क्विड वाले प्लेटफॉर्म पर ही बनाई गई है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 4.95 लाख रुपये रखी है, जो कि देश में एक किफायती 7 सीटर MPV में से एक है। हालांकि, यह एक सब-4 मीटर वाहन है जिसके चलते इसमें कंपनी ने काफी सारे अनूठे फीचर्स शामिल किए हैं। खासकर इसकी सीटें जो कि डिटेचेबल हैं यानी आप तीसरी पंक्ति की सीटें निकाल कर बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं। इसी वजह से यह सेगमेंट में सबसे ज्यादा फ्लेक्सिबल कार मानी जा रही है। ट्राइबर में 1.0 लीटर, थ्री-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। हालांकि, ऑटोमैटिक कारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी इसे जल्द ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी उतार सकती है।

2. डैटसन गो प्लस

कीमत: 3.90 लाख - 6.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम)

Datsun Go+ का CVT वेरिएंट हाल ही में लॉन्च किया गया है। इनके फीचर्स की बात करें तो इनमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आती हैं। ये कारें Android Auto और Apple CarPlay को स्पोर्ट करती हैं। 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 67 bhp की मैक्सिमम पावर और 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है और अब इसमें CVT का भी विकल्प मौजूद है। इस कार में 185 मिलीमीटर का बेस्ट-इन-क्लास ग्राउंड क्लियरेंस मिलता है।

3. मारुति अर्टिगा

कीमत: 7.54 लाख - 11.20 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली)

Maruti Suzuki Ertiga का 1.5 लीटर, K15B SMART HYBRID इंजन 6000 rpm पर 104 PS की मैक्सिमम पावर और 4400 rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5 लीटर, DDis 225 इंजन 4000 rpm पर 95 PS की मैक्सिमम पावर और 1500-2500 rpm पर 225Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजन 5 मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। पेट्रोल इंजन इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.