Move to Jagran APP

मात्र 3 लाख की कीमत में आने Renault Kwid बेस्ट है या Maruti Suzuki Alto

Renault Kwid और Maruti Suzuki Alto के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सी कार किन-किन बातों में एक दूसरे से आगे है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 09 Oct 2019 11:55 AM (IST)Updated: Wed, 09 Oct 2019 11:55 AM (IST)
मात्र 3 लाख की कीमत में आने Renault Kwid बेस्ट है या Maruti Suzuki Alto
मात्र 3 लाख की कीमत में आने Renault Kwid बेस्ट है या Maruti Suzuki Alto

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में इस समय त्योहारों का महीना चल रहा है और महीने में कारों की सबसे ज्यादा खरीदारी की जाती है। अगर आप अपने लिए इस महीने में कोई नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह महीना आपके लिए सबसे ज्यादा किफायती साबित हो सकता है, क्योंकि इस महीने में देश और दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनियां भारत में अपनी कारों पर अच्छा खास डिस्काउंट दे रही हैं। हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध दो किफायती कारों Renault Kwid और Maruti Suzuki Alto के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सी कार किन-किन बातों में एक दूसरे से आगे है।

loksabha election banner

सबसे पहले कीमत की तुलना की जाए तो...

कीमत की बात की जाए तो Renault Kwid की कीमत 2,83,290 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki Alto की कीमत 2,88,689 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

इंजन और पावर के मामले में कौन है बेहतर...

इंजन और पावर की बात करें तो Renault Kwid में 799cc का इंजन दिया गया है जो कि 5678 Rpm पर 54 Ps की पावर और 4386 Rpm पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इंजन और पावर की बात करें तो Maruti Suzuki Alto में 796 cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 30.1 kw की पावर और 3500 Rpm 60 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बता करें तो इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लैस रखा है।

ब्रेकिंग सिस्टम है कुछ इस प्रकार...

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Renault Kwid के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Maruti Suzuki Alto के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है।

सस्पेंशन किसका कितना शानदार...

सस्पेंशन के मामले में Renault Kwid के फ्रंट में MacPherson strut with lower transverse link

सस्पेंशन और रियर में Twist beam suspension with coil spring सस्पेंशन है।

सस्पेंशन के मामले में Maruti Suzuki Alto के फ्रंट में Mac Pherson Strut सस्पेंशन और रियर में 3-Link Rigid Axle Suspension सस्पेंशन हैं।

डाइमेंशन में जानें कौन से बड़ी...

डाइमेंशन के मामले में Renault Kwid की लंबाई 3731 mm, चौड़ाई 1579 mm, ऊंचाई 1474 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 184 mm, व्हील बेस 2422 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर और 28 लीटर का फ्यूल टैंक है।

डाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki Alto की लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1515 mm, ऊंचाई 1475 mm, व्हीलबेस 2360 mm, कुल वजन 1185 किलो, सीटिंग कैपेसिटी 5 और 35 लीटर का फ्यूल टैंक है।

यह भी पढ़ें: पहली बार खरीदने जा रहे हैं नई कार तो इन 5 बातों को कभी न भूलें

यह भी पढ़ें: एडवेंचर के हैं शौकीन तो कार में रखना न भूलें ये 7 जरूरी चीजें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.