Move to Jagran APP

इन 5 रंगों में नई Renault Kwid लगती है सबसे शानदार, कीमत 2.83 लाख रुपये से शुरू

2019 Renault Kwid Facelift भारत में पांच कलर वेरिएंट्स में लॉन्च हुई है जिसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 01 Oct 2019 04:36 PM (IST)Updated: Tue, 01 Oct 2019 04:36 PM (IST)
इन 5 रंगों में नई Renault Kwid लगती है सबसे शानदार, कीमत 2.83 लाख रुपये से शुरू
इन 5 रंगों में नई Renault Kwid लगती है सबसे शानदार, कीमत 2.83 लाख रुपये से शुरू

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लंबे इंतजार के बाद आखिर Renault अपनी नई वर्जन वाली Kwid को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये रखी है, जो इसका टॉप-एंड वेरिएंट पर 4.84 लाख रुपये तक जाती है। इस कार के लुक में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया दया है। इस लाइनअप में Climber टॉप स्पेसिफिकेशन मॉडल है। कंपनी ने 2019 Renault Kwid Facelift को पांच कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है। आज हम आपको इसके फीचर्स के साथ इसके सभी कलर वेरिएंट्स के बारे में बताएंगे। ताकी, आप अपनी खुद तय कर सकें कि 2019 Renault Kwid का कौन सा रंग आपको पसंद आएगा।

loksabha election banner

2019 Renault Kwid Facelift- Fiery Red

2019 Renault Kwid Facelift- Moonlight Silver

2019 Renault Kwid Facelift- Outback Bronze

2019 Renault Kwid Facelift- Ice Cool White

2019 Renault Kwid Facelift- Electric Blue (Zanskar Blue)

2019 Renault Kwid में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका 0.8-लीटर का इंजन 5678 आरपीएम पर 54 bhp का पावर और 4386 आरपीएम पर 72 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं, 1.0 लीटर का इंजन 5500 आरपीएम पर 67 bhp का पावर और 4250 आरपीएम पर 91 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस हैं। वहीं, 1.0 लीटर इंजन में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। कंपनी इसका BS-6 इंजन अगले साल लॉन्च करेगी।

इसके लुक की बात करें तो नई Renault Kwid में आपको अपडेटेड फेस ते साथ नई ग्रिल including a new grille, किनारों पर हॉरिजॉन्टल डेटाइम रनिंग लैंप्स दी गई है जिसे देखने पर आपको सिंगल यूनिट का इम्प्रेशन मिलेगा है। इस कार में अंडरबॉडी क्लैडिंग के साथ आपको बड़ा सेंट्रल एयरडैम मिलेगा। इसका प्रोफाइल लुक प्री-फेसलिफ्ट मॉडल जैसा है। इसके Climber वेरिएंट में नया 14-इंच का वॉलकेनो ग्रे मस्क्यूलर मल्टी-स्पोक व्हील्स दिया गया है। इसका हाई ग्राउंड क्लियरेंस 184 मिलीमीटर है, जो पहले के मुकाबले ज्यादा 4 मिलीमीटर ज्यादा है। इसके रियर की बात करें तो इसमें नया टेललैंप्स दिया गया है, जो फर्स्ट-इन-क्लास C-शेप्ड LED लाइट गाइड्स और रिवाइज्ड बंपर के साथ ज्यादा बंपर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.