Move to Jagran APP

Renault Kwid BS6 का Maruti Suzuki S-Presso से मुकाबला, कौन सी कार है खास

Renault Kwid BS6 भारत में लॉन्च हो गई है जिसका मुकाबला Maruti Suzuki S Presso से होगा।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 29 Jan 2020 07:01 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jan 2020 07:01 PM (IST)
Renault Kwid BS6 का Maruti Suzuki S-Presso से मुकाबला, कौन सी कार है खास
Renault Kwid BS6 का Maruti Suzuki S-Presso से मुकाबला, कौन सी कार है खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हाल ही में नई Renault Kwid BS6 लॉन्च हुई है और यह भारत में लोकप्रिय किफायती कारों में से एक है। भारत में इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की किफायती छोटी एसयूवी Maruti Suzuki S-Presso से है। यहां हम आपको Renault Kwid BS6 और Maruti Suzuki S-Presso के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं कि कौन सी कार कितनी ज्यादा पावरफुल है।

loksabha election banner

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो Maruti Suzuki S-Presso में 998cc का पेट्रोल इंजन है जो कि 5500 Rpm पर 50 Kw की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Renault Kwid BS6 में 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 68 hp की पावर और 91 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Maruti Suzuki S-Presso के फ्रंट में वेंटिलेटिड डिस्क ब्रेक है और रियर में ड्रम ब्रेक है।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Renault Kwid BS6 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki S-Presso की लंबाई 3565mm, चौड़ाई 1520mm, ऊंचाई 1564mm, व्हीलबेस 2380mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर, वजन 767 किलो और फ्यूल टैंक 27 लीटर का है।

डाइमेंशन के मामले में Renault Kwid BS6 की लंबाई 3679 mm, चौड़ाई 1579 mm, ऊंचाई 1478 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm, व्हील बेस 2422 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर और फ्यूल टैंक 28 लीटर है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Maruti Suzuki S-Presso की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3,69,000 रुपये है।

कीमत की बात की जाए तो Renault Kwid BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.92 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: Honda Aviator DLX खरीदने का शानदार मौका, ये कंपनी दे रही डिस्काउंट

यह भी पढ़ें: 50 मिनट की चार्जिंग में 150 km चलेगी Tata Nexon EV, ये है कीमत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.