Move to Jagran APP

रणवीर सिंह बर्थडे स्पेशल: बाजीराव के पास मौजूद हैं ये लग्जरी कारें, देखें अन्य एक्टर्स की गाड़ियां

6 जुलाई को बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह का जन्मदिन है। रणवीर आज 33 साल के हो गए हैं। बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने वाले रणवीर को कारों का भी शौक है।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 06 Jul 2018 05:08 PM (IST)Updated: Sat, 07 Jul 2018 09:00 AM (IST)
रणवीर सिंह बर्थडे स्पेशल: बाजीराव के पास मौजूद हैं ये लग्जरी कारें, देखें अन्य एक्टर्स की गाड़ियां
रणवीर सिंह बर्थडे स्पेशल: बाजीराव के पास मौजूद हैं ये लग्जरी कारें, देखें अन्य एक्टर्स की गाड़ियां

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। 6 जुलाई को बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह का जन्मदिन है। रणवीर आज 33 साल के हो गए हैं। बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने वाले रणवीर को कारों का भी शौक है। आइए जानते हैं उनकी कार कलेक्शन के बारे में...

loksabha election banner

रणवीर के पास जगुआर एक्सजेएल कार है। इसका इंजन अधिकतम 296 बीएचपी का पावर देता है। इंजन 8 स्पीड आॅटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसकी एक्स शोरूम कीमत 99.56 लाख रुपये है।

बॉलीवुड एक्टर की कार लिस्ट में एक Mercedes Benz GLS भी है। इसमें 3.0 लीटर, वी6 इंजन है जो कि अधिकतम 255 बीएचपी का पावर और 620 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस लग्जरी एसयूवी के इंजन को 7 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। और इसकी एक्स शोरूम कीमत 83 लाख रुपये है।

रणवीर को Aston Martin Rapid S का भी शौक है। इसमें 6.0 लीटर, वी12 इंजन दिया गया है जो कि अधिकतम 552 बीएचपी का पावर और 630 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। कार के इंजन को 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 4.2 सेकंड्स में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 327 किलोमीटर प्रति घंटा है। Aston Martin Rapid S की भारत में एक्स—शोरूम कीमत 3.88 करोड़ रुपये है।

बॉलीवुड एक्टर के कार कलेक्शन में Range Rover Vogue भी है। वाइट कलर की यह लग्जरी एसयूवी 5.0 लीटर, वी8 इंजन से लैस है। यह इंजन अधिकतम 503 बीएचपी का पावर और 623 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 1.58 करोड़ रुपये है।

रणवीर के गैरेज में मर्सिडीज S500 भी है। इस गाड़ी की कीमत 1.85 करोड़ रुपये है। रणवीर इस कार पर घूमने के लिए पीछे की सीट का इस्तेमाल करते हैं। कार में 4.7 लीटर V8 बी-टर्बो इंजन दिया गया है। जिससे कि कार 455 Bhp और 700 Nm का टार्क जनरेट करता है।

इनके अलावा रणवीर के पास प्राडो भी है। इसमें 3.0 लीटर डीजल इंजन है जो कि 170 बीएचपी पावर और 410 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।

वहीं बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान के पास Bugatti Veyron कार है, जिसकी कीमत तकरीबन 12 करोड़ रुपये है। शाहरुख के पास इसके अलावा Rolls Royce Phantom, Bentley Continental GT, BMW Convertible, Mitsubishi Pajero, Land Cruiser, BMW 6 series, Audi Q6, और BMW 7 Series आदि महंगी कारें हैं।

सनी लियोनी के पास मासेराती की 1.5 करोड़ रुपये कीमत वाली कार है। इस कार को उनके पति डेनियल वेबर ने गिफ्ट किया है। सनी ने इस कार की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट की।

बॉलिवुड महानायक अमिताभ बच्चन के पास बेंटली, मर्सेडीज से लेकर तमाम लग्जरी कार कंपनियों के मॉडल्स हैं। अमिताभ के पास Mercedes SL500, Range Rover, Bentley Continental GT, Lexus LX470, Mercedes E 240, BMW X5, BMW 7 Series और Mercedes S320 आदि कारें हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.