Move to Jagran APP

प्रधानमंत्री मोदी की इन 4 खतरनाक गाड़ियों से थर-थर कांपते हैं दुश्मन: देखें सारे Videos?

PM Narendra Modi की Lexani Toyota land Cruiser Toyota land Cruiser BMW 7 Series 760 Li High Security Edition और Land Rover Range Rover Sentinel दुश्मनों के लिए किसी मौत से कम नही

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 20 Nov 2019 03:22 PM (IST)Updated: Thu, 21 Nov 2019 09:44 PM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी की इन 4 खतरनाक गाड़ियों से थर-थर कांपते हैं दुश्मन: देखें सारे Videos?
प्रधानमंत्री मोदी की इन 4 खतरनाक गाड़ियों से थर-थर कांपते हैं दुश्मन: देखें सारे Videos?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीकी नई कार के बारे में हमने आपको हाल ही में बताया था, लेकिन आज हम आपको PM Narendra Modi की चार ऐसी गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दुश्मनों के लिए किसी मौत से कम नहीं हैं।  PM Modi की इन गाड़ियों में Toyota land Cruiser, Lexani Toyota land Cruiser से लेकर BMW 7 Series 760 Li High Security Edition और Land Rover Range Rover Sentinel तक शामिल हैं। आज हम आपको पीएम मोदी की इन गाड़ियों की ताकत और सुरक्षा फीचर्स के बारे में बताएंगे। इसके अलावा जानेंगे कि PM Narendra Modi जिन कारों पर चलते हैं उनकी कीमतें क्या हैं? तो जानतें हैं पीएम मोदी की इन चार खतरनाक कारों के फीचर्स के बारे में। डालते हैं एक नजर,

loksabha election banner

Lexani Toyota land Cruiser

  • कीमत- Lexani Toyota land Cruiser भारत में Toyota की सबसे महंगी कार है। PM Modi की इस कस्टमाइज आर्मड कार की कीमत 5 करोड़ रुपये के आसपास है।
  • ताकत- इसमें 4.5-लीटर का V8 इंजन दिया गया है, जो 262 PS की पावर और 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • सुरक्षा- PM Narendra Modi इसके ऑर्मर्ड वर्जन पर चलते हैं जिस पर ग्रैनेड और हैंडगन का असर नहीं होता है।
  • रफ्तार- यह कार महज 6.8 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटे है।

नई Toyota Land Cruiser

  • कीमत- नई जेनरेशन वाली Toyota Land Cruiser की एक्स-शोरूम कीमत 1.7 करोड़ रुपये है, जो ऑन-रोड 2 करोड़ रुपये में आती है। हालांकि, PM Narendra Modi की कस्टमाइज वाली इस कार की कीमत इससे भी ज्यादा हो सकती है।
  • सुरक्षा- Toyota Land Cruiser कंपनी की रेगुलर मॉडल नहीं है। ऐसे में किसी बाहरी एजेंसी के जरिए इसके आर्मर्ड मॉडल को तैयार किया गया है। इस पर ग्रेनेड और गोलियों का असर नहीं पड़ता है। इसके साथ ही यह माइन्स और किमिकल हमले को भी झेल सकती है।
  • ताकत- इसमें 4.5-लीटर का V8 डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 262 Bhp की पावर और 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4X4 ड्राइव सिसंटम दिया गया है।

BMW 7 Series 760 Li High Security Edition

  • सुरक्षा- दुनियाभर में BMW 7 Series 760 Li High Security Edition अपनी सुरक्षा के लिए पहचानी जाती है। इसमें 20-इंच का बुलेट प्रुफ टायर दिया गया है जिसपर गोलियों का कोई असर नहीं पड़ता है। यह कार .44 कैलिब्री मैगनम हैंडगन्स और AK-47 जैसे ऑटोमैटिक हथियारों के साथ गैस अटैक और कैमिकल हमले तक को झेल सकती है। इसके अंदर ऑक्सिजन सप्लाई किट भी दी गई है।
  • ताकत- इसमें 6.6-लीटर, M Performance TwinPower Turbo 12-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 601 bhp की पावर और 800 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • रफ्तार- यह कार केवल 3.7 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है।
  • कीमत- BMW 7 Series 760 Li High Security Edition की कीमत करीब 2.14 करोड़ रुपये है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की कस्टमाइज मॉडल वाली इस कार की कीमत 10.45 करोड़ रुपये के आसपास है।

Land Rover Range Rover Sentinel

  • सुरक्षा- PM Narendra Modi ज्यादा तर रोड-शो के दौरान 2010 Range Rover HSE का इस्तेमाल करते हैं। इसका पैनारॉमिक सनरूफ इस दौरान काफी काम आता है। इसके ऑर्मड वर्जन पर गोलियों और बम का असर नहीं पड़ सकता है। यह कार IED ब्लास्ट को भी झेल सकती है। इस कार का टायर डैमेज होने के बावजूद 100 किलोमीटर तक चल सकता है। इसके अलावा यह कार पानी से भरे रास्तों पर भी आसानी से चल सकती है।
  • ताकत- इसमें Jaguar सोर्स्ड 5.0-लीटर, सुपरचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 375bhp की पावर और 508Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • रफ्तार- इसकी टॉप स्पीड 218 किलोमीटर प्रति घंटे की है। यह कार महज 5.3 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.