Move to Jagran APP

Piaggio India ने Vespa और Aprilia ब्रांड्स के लिए लॉन्च किया ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म्स

Piaggio India ने घोषणा की है कि उसने Vespa और Aprilia ब्रांडेड स्कूटर्स की ऑनलाइन बिक्री के लिए दो नए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स लॉन्च किए हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 10 Jun 2020 06:46 PM (IST)Updated: Wed, 10 Jun 2020 06:46 PM (IST)
Piaggio India ने Vespa और Aprilia ब्रांड्स के लिए लॉन्च किया ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म्स
Piaggio India ने Vespa और Aprilia ब्रांड्स के लिए लॉन्च किया ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Piaggio India ने घोषणा की है कि उसने Vespa और Aprilia ब्रांडेड स्कूटर्स की ऑनलाइन बिक्री के लिए दो नए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स लॉन्च किए हैं। नए ऑनलाइन सेल्स प्लेटफॉर्म खरीदारों को न केवल अपने वांछित स्कूटर का चयन करने और बुक करने का विकल्प प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें खरीद प्रक्रिया को डिजिटल रूप से पूरा करने और वाहन को उनके दरवाजे पर पहुंचाने की भी अनुमति देगा। यह वेबसाइटें आपको मॉडल, वेरिएंट, कलर ऑप्शन का चयन करने में मदद करती हैं और एक्स शोरूम और ऑन-रोड कीमतों पर भी विवरण रखती हैं। इसके अलावा ये आपको EMI की गणना करने, लोन अप्लाई और एक क्लिक पर 1,000 रुपये में वाहन को बुक कराने की अनुमति देता है।

loksabha election banner

एक बार बुक कराने पर Vespa और Aprilia डीलर अपने ग्राहक से संपर्क करेंगे और खरीद प्रक्रिया के संबंध में उनके सभी प्रश्नों और मुद्दों पर परामर्श प्रदान करेंगे। ग्राहक अपने जरूरी दस्तावेज ईमेल और डीलर कंसलटैंट के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने में मदद करेंगे। एक बार सभी औपचारिकता पूरी हो जाने के बाद वाहन को डीलरशिप से ट्रेन्ड प्रोफेशनल द्वारा ग्राहक के दरवाजे पर पहुंचाया जाएगा। डीलरशिप के प्रतिनिधि संपर्क रहित अभिवादन का अभ्यास करते हैं, दस्ताने और मास्क जैसे सुरक्षात्मक उपकरण पहनते हैं, और सभी प्रमुख ग्राहक टचप्वाइंट्स में हाथ सैनिटाइटर होते हैं।

पियाजियो का कहना है कि चल रहे कोरोनावायरस महामारी के साथ ये डिजिटल रिटेल प्लेटफॉर्म उन ग्राहकों को मन की शांति और शांति प्रदान करेंगे जो Vespa या Aprilia स्कूटर खरीदना चाहते हैं लेकिन भौतिक शोरूम पर जाने के बारे में आशंकित हैं। कंपनी जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न ऑनलाइन समाधानों की खोज कर रही है जो उनके अनुभव को और बढ़ाएंगे। पियाजियो इंडिया ने पहले से ही भारत में चरणबद्ध तरीके से अपनी Vespa और Aprilia डीलरशिप खोलना शुरू कर दिया है और सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों के बाद उनका संचालन कर रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.