Move to Jagran APP

लग्जरी सेडान से लेकर दमदार SUV तक है परिणीति चोपड़ा के कलेक्शन में शामिल

Parineeti Chopra के जन्मदिन के मौके पर हम उन कारों के बारे में बता रहे हैं जिनमें वह चलती हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 22 Oct 2019 01:41 PM (IST)Updated: Tue, 22 Oct 2019 01:41 PM (IST)
लग्जरी सेडान से लेकर दमदार SUV तक है परिणीति चोपड़ा के कलेक्शन में शामिल
लग्जरी सेडान से लेकर दमदार SUV तक है परिणीति चोपड़ा के कलेक्शन में शामिल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) आज हम अपना 31वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। 22 अक्टूबर, 1988 को अंबाला में जन्मी परिणीति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत में आई बॉलीवुड फिल्म ''इश्कजादे'' से की थी और उसके बाद आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज हम आपको परिणीति के जन्मदिन के मौके पर Parineeti Chopra के कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।

loksabha election banner

ऑडी क्यू7 (Audi Q7)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Audi Q7 में 2967cc का इंजन है जो कि 2910-4500 Rpm पर 183kw की पावर और 1500–3000 Rpm पर 600 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। अधिकतम रफ्तार की बात करें तो यह एसयूवी 234 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। यह एसयूवी महज 7.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो Audi Q7 की एक्स शोरूम कीमत करीब 73.82 लाख रुपये है।

जगुआर एक्सजे (Jaguar XJ)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Jaguar XJ में 3.0 लीटर का V6 टर्बोचार्ज्ड इंजन है जो कि 225 kw की पावर और 689 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अधिकतम रफ्तार की बात करें तो यह कार 250 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। ये कार महज 6.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत के मामले में Jaguar XJ की एक्स शोरूम कीमत 1.11 करोड़ रुपये है।

ऑडी ए6 (Audi A4)

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Audi A4 में 1968cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 3800–4200 Rpm पर 140 kw की पावर और 1750–3000 Rpm पर 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। अधिकतम रफ्तार की बात करें तो यह एसयूवी 237 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। यह एसयूवी महज 7.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। कीमत के मामले में Audi A4 की एक्स शोरूम कीमत 41.49 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें: क्‍या नई कार के बदले पुरानी कार खरीदनी चाहिए, जानें फायदे और नुकसान

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki ने लॉन्च की सबसे सस्ती 7 सीटर कार, सेफ्टी के लिए मिलेंगे ये खास फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.