Move to Jagran APP

साइकिल जैसी दिखने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, कीमत 28 लाख रुपये

Novus ने लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्टॉनिक्स शो 2019 में एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश की है। यह बाइक क्रोस साइकिल और मोपेड है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 10 Jan 2019 03:47 PM (IST)Updated: Wed, 16 Jan 2019 11:23 AM (IST)
साइकिल जैसी दिखने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, कीमत 28 लाख रुपये
साइकिल जैसी दिखने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, कीमत 28 लाख रुपये

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। जर्मन की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी Novus ने लास वेगास में चल रहे कंज्यूमर इलेक्टॉनिक्स शो 2019 में एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पेश की है। यह बाइक क्रोस साइकिल और मोपेड है। इसमें स्किनी व्हील्स और टायर्स के अलावा ना तो लाइट दी गई है और ना ही नंबर प्लेट दिया गया है। इलेक्ट्रिक बाइक में एक सबसे नवीन कार्बन फाइबर फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है जो एक प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर देखा जाता है। इसकी कीमत 39,500 डॉलर (मौजूदा दरों के हिसाब से लगभग 28 लाख रुपये) है। कीमत के अलावा इस बाइक में हब-माउंटेड मोटर और यूनीक डिजाइन के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की दुनिया में एक नया उत्पाद है।

loksabha election banner

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक का वीडियो भी जारी किया है। इस बाइख का वजन काफी हल्का यानी कुल 38.5 किलोग्राम है। सबसे खास बात इसके ज्यादा तर कम्पोनेंट्स कार्बन मोनोकोक फ्रेम के पीछे छिपे हुए हैं। इस बाइक की कुल रेंज 96 km है और इसकी टॉप स्पीड 96.5 kmph है। बाइक के फ्रेम में 14.4 kW लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो फ्रेम के नीचे है और इसे 80 फीसद चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगता है। इलेक्ट्रिक मोटर को साफ तौर पर पीछे के हब में एकीकृत किया गया है। यह मोटर 8.3bhp की पावर के साथ 200Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

इस बाइक के दूसरे साइकिल पार्ट्स जैसे सस्पेंसन सेटप भी काफी यूनीक है। फ्रंट सस्पेंशन को हेडसेट के नीचे कांटे में एक अकड़ में शामिल किया गया है और इसे डैमेज हार्डनेस के लिए एडजस्टेबल बताया गया है। लेकिन कंपनी ने यह नहीं बताया कि यह यूनीक सस्पेंशन कितनी यात्रा के लिए योग्य है। रियर सस्पेंशन एक झटके का उपयोग करता है, जो एक पारंपरिक बाइक की तरह स्विंगआर्म को बंद कर देता है।

बाइक में ब्रेकिंग के तौर पर डुअल हाईड्रॉलिक फ्लोटिंगं कैलिपर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। इसके अलावा इस प्रोटोटाइप में कोई इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं दिया गया है और इसे स्पार्टफोन के जरिए पूरी तरह रिप्लेस कर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन को सिर्फ कंट्रोल और डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट के लिए ही नहीं बल्कि एक डिजिटल चाबी की तरह भी इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Maruti Suzuki की गाडियां आज से खरीदना हो गया महंगा, जानें बड़ी वजह

2018 Harley-Davidson Fat Bob Review: जानें भारतीय सड़कों पर कैसी है परफॉर्मेंस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.