Move to Jagran APP

New York International Auto Show 2019: इन कारों का होगा वर्ल्ड प्रीमियर

New York Auto Show आज से शुरू हो चुका है और यह 19 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल 2019 तक चलेगा

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 19 Apr 2019 02:39 PM (IST)Updated: Fri, 19 Apr 2019 02:46 PM (IST)
New York International Auto Show 2019: इन कारों का होगा वर्ल्ड प्रीमियर
New York International Auto Show 2019: इन कारों का होगा वर्ल्ड प्रीमियर

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। New York Auto Show आज से शुरू हो चुका है और यह 19 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल 2019 तक चलेगा। इस ऑटो शो के दौरान कई गाड़ियां लॉन्च करने के साथ ही कई नई टेक्नोलॉजी वाली कारों को पेश भी किया जाएगा। यह उत्तर अमेरिका का पहला ऑटो शो है और इस सालाना इवेंट की शुरुआत 1900 में हुई थी। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में उन 5 गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी इस ऑटो शो के दौरान वर्ल्ड लॉन्चिंग होनी है।

loksabha election banner

Porsche 911 Speedster

पोर्शे इस मॉडल की सिर्फ 1,948 यूनिट्स की ही मैन्युफैक्चरिंग करेगी। कंपनी इसे करीब 2 करोड़ रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है। इसमें 4 लीटर का इंजन दिया जाएगा जो 502bhp की पावर और 470Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसका इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा। 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में इसे 3.8 सेकंड का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 309 kmph है।

Kia Stinger GTS

इस कार में तीन मोड दिए जाएंगे और जिसमें अलग-अलग मोड के हिसाब से पहियों में पावर अलग-अलग मिलेगी। कंफर्ट मोट में 60%, स्पोर्ट्स मोड में 80% और ड्रिफ्ट मोड में 100% पावर रियर व्हील पर मिलती है। कंपनी इसकी सिर्फ 800 यूनिट्स ही बनाएगी। इसमें 3.3 लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है जो कि स्टैंडर्ड स्टिंगर में है और यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।

2020 Mercedes Benz GLS

नई जनरेशन GLS फ्लैगशिप लग्जरी SUV है और इसमें नए मोड्यूलर हाई आर्किटेक्चर (MHA) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा जो नई GLE में किया गया है। 2020 GLS पुराने मॉडल से करीब 77mm लंबी और 22mm चौड़ी है और इसका व्हीलबेस भी 60mm ज्यादा है। इसमें 2.9 लीटर से लेकर 4.0 लीटर V8 इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

Genesis Mint Concept

ऑटो शो में कई बार ऐसी गाड़ियां भी पेश की जाती हैं जो कभी सड़कों पर लॉन्च नहीं की जाती। Genesis Mint Concept भी उनमें से एक है। यह टू-सीटर इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट है जिसमें हल्के वजन वाली टेक्सटाइल्स, कॉगनैक लैदर और और मुलियन-फ्री विंडोज का इस्तेमाल किया है। इस कॉन्सेप्ट के इंटीरियर को देखने से ऐसा लगेगा कि यह किसी साइंस फिक्शन की तरह है। इसमें 350 kW की फास्ट चार्जिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है और यह सिंगल चार्ज पर करीब 321 km का सफर तय कर सकेगी।

2020 Hyundai Sonata

नई जनरेशन Hyundai Sonata को भी न्यू यॉर्क ऑटो शो में पेश किया गया और इसमें नया डिजाइन और कूपे-प्रेरित रूफलाइन दी गई है। इसके अलावा इसमें एंगुलर हेडलाइट्स और आक्रामक LED एस्सेंट्स दिए गए हैं। पावरट्रेन की बात करें तो इसमें एक 1.6 लीटर टर्बो के साथ 178bhp से लेकर 2.5 लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ 189bhp दिया गया है। इजंन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

यह भी पढ़ें:

Mahindra Scorpio, Thar और XUV500 नए अवतार में होंगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास

पाकिस्तान में नजर आई नई Suzuki Alto, मिला भारतीय Maruti मॉडल से कमजोर इंजन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.