Move to Jagran APP

टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई टोयोटा कैमरी, जानिये कब होगी लॉन्च

टोयोटा न्यू जनरेशन कैमरी की टेस्टिंग कर रही है। इस कार को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

By Pramod Kumar Edited By: Published: Wed, 26 Sep 2018 11:13 AM (IST)Updated: Mon, 01 Oct 2018 08:50 AM (IST)
टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई टोयोटा कैमरी, जानिये कब होगी लॉन्च
टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई टोयोटा कैमरी, जानिये कब होगी लॉन्च

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। टोयोटा न्यू जनरेशन कैमरी की टेस्टिंग कर रही है। इस कार को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कुछ समय पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कम मांग के चलते कंपनी इस मॉडल को बंद कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं होगा। माना जा रहा है कि नई कैमरी को अगले साल की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान देखा गया मॉडल लुक में थोड़ा अलग है और इसकी डायमेंशन मौजूदा मॉडल से बड़ी है।

loksabha election banner

नये मॉडल के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह TNGA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। एक्सटीरियर की बात करें तो नए मॉडल में एलईडी हेडलैंप्स, फॉग लैंप्स, एलईडी टेल लैंप्स, 18 इंच अलॉय व्हील और रियर लिप स्पॉयलर देखने को मिलेंगे।

हालांकि, इसके इंटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं। इसके डैशबोर्ड में फ्यूचरिस्टिक स्टाइलिंग दी गई है। इसके केबिन में 8 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 7 इंच मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले, 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सीट वेंट और वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे फीचर दिए जाएंगे।

पहले की तरह नए मॉडल में भी डीजल इंजन ऑप्शन नहीं होगा। यह केवल हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेट्रोल वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी। इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 178 PS की पावर और 221 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 3NM इलेक्ट्रिक मोट भी होगी जो 120 PS की पावर और 202 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी।

टोयोटा ने भारत में लॉन्च की थी कैमरी हाइब्रिड

कंपनी ने कुछ महीने पहले भारत में कैमरी हाइब्रिड लॉन्च की थी। नई अपडेटेड कैमरी के इंटीरियर में ऑल-ब्लैक लेआउट दिया गया था, जिससे यह अब ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है। कंपनी ने इसमें 12 स्पीकर्स वाला जेबीएल का साउंड सिस्टम, क्यूआई वायरलैस चार्जिंग पैड, एलईडी फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए थे।

होंडा की एकॉर्ड है सीधा मुकाबला

भारत में नई कैमरी का सीधा मुकाबला होंडा एकॉर्ड से होगा। टोयोटा कैमरी को भारत में एसेंबल करके बेचा जा रहा है, जबकि अकॉर्ड को यहां इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है। होंडा इस साल भारत में अपनी नई एकॉर्ड को लॉन्च कर सकती है, खास बात यह होगी कि इसमें 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स लगे होंगे।

इसमें दो नए टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और दो हाइब्रिड मोटर का विकल्प मिलेगा। इस लिस्ट में पहले नंबर पर है 1.5 लीटर का ड्यूल वीटीसी इंजन, इस इंजन की शुरूआत होंडा सिविक से हुई थी। इसकी पावर 194 पीएस और टॉर्क 60 एनएम है, यह इंजन मौजूदा 2.4 लीटर इंजन की जगह लेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.