Move to Jagran APP

Auto Weekly Wrap-UP: इस हफ्ते लॉन्च हुई हैं ये 3 कारें और 2 बाइक्स

इस हफ्ते नई जनरेशन BMW X6 और BMW X7 का नया वेरिएंट Maruti Celerio CNG और Triumph Bonneville T100 Black और Bonneville T120 Black एडिशन लॉन्च हुए हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sat, 13 Jun 2020 05:46 PM (IST)Updated: Sat, 13 Jun 2020 05:47 PM (IST)
Auto Weekly Wrap-UP: इस हफ्ते लॉन्च हुई हैं ये 3 कारें और 2 बाइक्स
Auto Weekly Wrap-UP: इस हफ्ते लॉन्च हुई हैं ये 3 कारें और 2 बाइक्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में ऑटो सेक्टर ने अभी थोड़ी ही रफ्तार पकड़ना शुरू की है और ऐसे में कार कंपनियां अपने रुके हुए लॉन्च को पूरा कर रही हैं। इस हफ्ते भी जागरण ऑटो के Weekly Wrap-Up में हम आपको पूरे हफ्ते लॉन्च हुई कार्स और बाइक्स के बारे में बताएंगे। इस हफ्ते BMW की दो कारें, मारुति सुजुकी की एक कार और Triumph की दो बाइक्स लॉन्च हुई हैं, जिनके बारे में आपको यहां सभी जरूरी जानकारी दी जा रही हैं।

loksabha election banner

नई जनरेशन BMW X6

BMW ग्रुप इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी तीसरी जनरेशन BMW X6 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक नई BMW X6 एक तेजतर्रार और बेहतरीन ड्राइविंग डायनामिक्स और आकर्षक डिजाइन भाषा के साथ उतारी गई है। यह पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट्स (CBU) के रूप में उपलब्ध है, जिसे सभी BMW डीलरशिप्स के जरिए बुक करा सकते हैं। कंपनी ने इसे दो वेरिएंट xLine और M Sport में उतारा है। दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत 95 लाख रुपये है।

नई जनरेशन BMW X6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 95 लाख रुपये

2020 BMW X6 में 3.0 लीटर, 6-सिलेंडर टर्बाचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है जो 335 bhp की पावर और 450 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस है जो xDrive फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आता है। नई X6 को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 5.5 सेकंड का वक्त लगता है। इस एसयूवी में एक अडेप्टिव एयर सस्पेंशन दिया है जिसके चलते यह कंफर्टेबल राइड और डायनामिक हैंडलिंग के साथ आती है। ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

BMW X7 M50d

BMW India ने भारतीय बाजार में चुपचाप अपनी फ्लैगशिप एसयूवी का परफॉर्मेंस स्पेसिफिकेशन वर्जन X7 M50d भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.63 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) रखी है। पिछले साल ही कंपनी ने BMW X7 को लॉन्च किया था, लेकिन उस समय ऐसा कहा जा रहा था कि कंपनी इस एसयूवी का टॉप रेंज डीजल वेरिएंट जल्द लॉन्च करेगी।

BMW X7 M50d भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.63 करोड़ रुपये

BMW X7 M50d में 3.0 लीटर इन-लाइन 6-सिलेंडर ऑयल बर्नर इंजन दिया है जो 4,400 rpm पर 394 bhp की पावर और 2,000-3,000 rpm पर 760 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिप्टर्स और xDrive 4WD सिस्टम के साथ वेरिएबल टॉर्क डिस्ट्रीब्यूशन के साथ आता है। ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

Maruti Suzuki Celerio BS6 S-CNG

Maruti Suzuki ने अपनी Celerio BS6 का S-CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कार में कंपनी ने दो वेरिएंट्स उतारे हैं। Maruti Celerio Vxi S-CNG की कीमत 5.60 लाख रुपये है। वहीं, Maruti Celerio VXi (O) की कीमत 5.36 लाख रुपये रखी गई है। Celerio CNG समान 1.0 लीटर थ्री-सिलेंडर इंजन के साथ आता है और यह मारुति की एंट्री-लेवल हैचबैक कारों में भी मौजूद है जो कि BS6 मानकों के अनुरूप है। यह इंजन 6000 rpm पर 66 bhp की पावर और 3500 rpm पर 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड आता है। वहीं, AMT ट्रांसमिशन वैकल्पिक दिया गया है। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही वेरिएंट्स में यह 21.63 kmpl का माइलेज देती है। ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

Triumph Bonneville T100 Black और Bonneville T120 Black भारत में हुई लॉन्च

Triumph Bonneville T100 Black

Triumph मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी Triumph Bonneville T100 के ब्लैक एडिशन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 8.87 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। Bonneville T100 ब्लैक में कंपनी ने एक 900 cc, पैरेलेल-ट्विन इंजन दिया है जो 5,900 rpm पर 54 bhp की पावर और 3,230 rpm 80 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। T100 ब्लैक में कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है और यह राइड-बाय-वायर, डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, USB चार्जिंग सॉकेट और एक क्लासिक ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

Triumph Bonneville T120 Black

Triumph Bonneville T100 ब्लैक एडिशन के अलावा कंपनी ने अपनी Bonneville T120 ब्लैक को भी लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 9.97 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। Bonneville T120 ब्लैक में हाई-टॉर्क 1,200 cc, 8-वाल्व पैरेलेल-ट्विन इंजन दिया है जो 270-डिग्री फाइरिंग इंटरवल और सिंगल ओवरहेड कैम के साथ आता है। यह इंजन 6,550 rpm पर 79 bhp की पावर और 3,100 rpm पर 105 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। T120 ब्लैक में एक 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर एक LED डेटाइम रनिंग लाइट, डुअल-चैनल ABS, राइड-बाय-वायर, टू राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स, सेंटर स्टैंड और एक इंजन इमोबिलाइजर दिया है। ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.