Move to Jagran APP

कार बाजार में नवंबर महीने में अब तक लॉन्च हुई ये 4 कारें, जानिये

नवंबर महीने के पहले हफ्ते में 4 मॉडल लॉन्च हो चुके हैं, जबकि फोर्ड की कॉम्पैक्ट SUV 9 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है

By Bani KalraEdited By: Published: Tue, 07 Nov 2017 05:03 PM (IST)Updated: Tue, 07 Nov 2017 05:03 PM (IST)
कार बाजार में नवंबर महीने में अब तक लॉन्च हुई ये 4 कारें, जानिये
कार बाजार में नवंबर महीने में अब तक लॉन्च हुई ये 4 कारें, जानिये

नई दिल्ली (जेएनएन)। ऑटो सेक्टर में नवंबर महीने के पहले हफ्ते में 4 मॉडल लॉन्च हो चुके हैं, जबकि फोर्ड की कॉम्पैक्ट SUV 9 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है, आइये एक नजर डालते हैं उन कारों पर जिन्होंने कार बाजार में दस्तक दी है, और साथ ही जानते हैं कीमत और फीचर्स।

loksabha election banner

मर्सिडीज ने लॉन्च किये 2 फेसलिफ्ट मॉडल
मर्सिडीज ने CLA45 AMG और GLA 45 AMG के फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च कर दिए हैं दिया है, इनकी कीमत क्रमशः 75.20 लाख रूपए और 77.85 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। दोनों कारों में 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 381 PS की पावर और 475Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसके अलावा दोनों कारों में एक जैसे अपडेट किए गए हैं। इन में नए बंपर, एलईडी हैडलैंप्स और नया एएमजी स्पॉलइर दिया गया है। मर्सिडीज ने इन दोनों कारों का नया एरो एडिशन भी पेश किया है। सीएलए एरो एडिशन की कीमत 77.69 लाख रूपए और जीएलए एरो एडिशन की कीमत 80.67 लाख रूपए है। एरो एडिशन में कई कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं।

रेनो ने लॉन्च नई क्रॉसओवर कैप्चर
क्रॉसओवर सेगमेंट में रेनो इंडिया ने अपनी नई गाड़ी कैप्चर को भारतीय कार बाजार में लॉन्च कर दिया है। कैप्चर का सीधा मुकबला मारुति सूजुकी एस-क्रॉस से होगा, रेनो ने कैप्चर को पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया है। दिल्ली में नई कैप्चर के पेट्रोल मॉडल की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 11.69 लाख रुपये के बीच है, जबकि इसके डीजल मॉडल की कीमत 11.39 लाख रुपये से लेकर 13.88 लाख रुपये के बीच है। नई कैप्चर के लुक्स में नयापन देखने को मिलता है, यह गाड़ी कंपनी की ही डस्टर के ऊपर की पोजिशन में आई है। कैप्चर में स्पेस काफी अच्छा है। सामान रखने के लिए इसके बूट में 392 लीटर का स्पेस मिलेगा जिसे बढ़ाकर 1352 लीटर किया जा सकता है। गाड़ी में की-लैस एंट्री, पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप, 7 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर जैसे कई अच्छे फीचर्स देखे जा सकते हैं। परफॉरमेंस के लिए कंपनी ने इसे 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन में उतारा है।

टाटा टिगोर का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च
देश की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। ऑटोमैटिक वेरिएंट सिर्फ टिगोर के XTA और XZA वेरिएंट में ही दिया जाएगा। टिगोर XTA वेरिएंट की कीमत 5.75 लाख रुपये और टिगोर XZA वेरिएंट की कीमत 6.22 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले टिगोर ऑटोमैटिक में करीब 40,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। AMT विकल्पो के अलावा कार में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। बता दें ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट का विकल्पत सिर्फ पैट्रोल इंजन के साथ ही दिया गया है। डीजल इंजन में आपको मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलेगा। ऑटोमैटिक टिगोर में भी 1.2 लीटर पेट्रोल रेवेट्रॉन इंजन दिया गया है। यह इंजन 85PS की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसका टॉर्क 114Nm का है। टिगॉर AMT में ईको और सिटी मोड के अलावा नया स्पोर्ट्स मोड, क्रीप फीचर के साथ दिया गया है। यह फीचर अचानक से ब्रेक लगाने पर कार को स्लिप होने से बचाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.