Move to Jagran APP

Bajaj Chetak का किफायती वेरिएंट अगले महीने हो सकता है लॉन्च, केवल 1 लाख रुपये के करीब होगी कीमत

Bajaj Auto अगले महीने अपने Chetak Electric Scooter का नया वेरिएंट पेश करने वाला है। उम्मीद है कि नया चेतक वेरिएंट एक एंट्री-लेवल वर्जन होगा और इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है जो इसे अर्बन वेरिएंट से किफायती बनाएगा। बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कंपनी की लेटेस्ट अर्निंग कॉल के दौरान मीडिया से बात करते हुए विकास की पुष्टि की है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Sat, 20 Apr 2024 11:36 AM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2024 11:36 AM (IST)
Bajaj Chetak का किफायती वेरिएंट अगले महीने लॉन्च हो सकता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto अगले महीने अपने Chetak Electric Scooter का नया वेरिएंट पेश करने वाला है। बजाज चेतक को इस साल की शुरुआत में व्यापक अपडेट मिला था, लेकिन इसके साथ ही कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई।

loksabha election banner

1 लाख से कम होगी कीमत 

उम्मीद है कि नया चेतक वेरिएंट एक एंट्री-लेवल वर्जन होगा और इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है, जो इसे अर्बन वेरिएंट से किफायती बनाएगा। बजाज चेतक की कीमत वर्तमान में ₹1.23 लाख के बीच है, जो ₹1.47 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

कंपनी ने क्या कहा? 

बजाज ऑटो के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कंपनी की लेटेस्ट अर्निंग कॉल के दौरान मीडिया से बात करते हुए विकास की पुष्टि की है। शर्मा ने बहुत अधिक विवरण दिए बिना खुलासा किया कि नई पेशकश में अधिक "सामूहिक अपील" होगी। नए एंट्री-लेवल चेतक लागत को नियंत्रण में रखने के लिए एक हब मोटर और एक छोटे बैटरी पैक के साथ आ सकते हैं,जो निर्माता को कीमत तय करने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें- ड्राइविंग के दौरान आती है झपकी, तो हो जाएं सावधान! इन तरीकों से दूर होगी दिक्कत

FAME सब्सिडी खत्म होने के बाद बढ़े दाम 

हाल ही में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कीमतों में बढ़ोतरी के कारण अधिक लागत प्रभावी संस्करण की आवश्यकता उत्पन्न हुई है। FAME सब्सिडी खत्म होने और इस साल जुलाई तक अस्थायी EMPS प्रोत्साहन लागू होने से कीमतें हर जगह बढ़ गई हैं। जैसा कि कहा गया है, अधिकांश निर्माताओं ने खरीदारों को रोकने के लिए मामूली मूल्य वृद्धि का सहारा लिया है।

इन्हें मिलेगी टक्कर 

इसके अलावा, अधिक किफायती बजाज चेतक टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1 एक्स और नए एथर रिज्टा सहित अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ बेहतर तालमेल बिठाने में सक्षम होगा। कंपनी चेतक की बिक्री और वितरण के साथ देश में आक्रामक रूप से अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है और ई-स्कूटर अब 200 एक्सपीरिएंट सेंटर के माध्यम से 164 शहरों में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- Tata Motors इस साल लॉन्च करेगी 4 नई SUV, लिस्ट में नई EV भी शामिल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.