Move to Jagran APP

Toyota Fortuner और Ford Endeavour को टक्कर देने आ रही MG Maxus D90, जानें कैसी होगी ये SUV

MG Maxus D90 जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है यहां हम आपको बता रहे हैं कि इसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 26 Dec 2019 01:18 PM (IST)Updated: Thu, 26 Dec 2019 01:18 PM (IST)
Toyota Fortuner और Ford Endeavour को टक्कर देने आ रही MG Maxus D90, जानें कैसी होगी ये SUV
Toyota Fortuner और Ford Endeavour को टक्कर देने आ रही MG Maxus D90, जानें कैसी होगी ये SUV

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी MG Motors भारतीय बाजार में Hector की जबरदस्त सफलता के बाद अपनी नई एसयूवी MG Maxus D90 लेकर आ रही है। भारतीय बाजार में फुल एसयूवी के मामले में फिलहाल टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्ड एंडेवर का काफी दबदबा है। अगर एमजी अपनी एसयूवी को भारत लेकर आती है तो उसका सीधा-सीधा मुकाबला फॉर्च्यूनर और एंडेवर से होने वाला है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि यह एसयूवी कैसे टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्ड एंडेवर को टक्कर दे पाती है।

loksabha election banner

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात की जाए तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में आने वाली MG Maxus D90 में 2.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि कि 224 Bhp की पावर और 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हाल ही में MG Motor ने चीन में हुए ऑटो शो में Maxus D90 डीजल को पेश किया, जिसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन है जो कि 218 Bhp की पावर और 480 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। भारत में आने वाली Maxus D90 में यही डीजल इंजन दिया जा सकता है।

भारतीय बाजार में एमजी मैक्सस डी90 7 सीटर में आएगी और इसमें डीजल इंजन दिया जाएगा। भारतीय बाजार में हेक्टर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और उसके बाद कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी MG ZS EV को पेश किया और उसके बाद कंपनी हेक्टर का 6 सीटर वेरिएंट लाने का प्लान कर रही है।

भारतीय बाजार में एमजी मैक्सस डी90 का सीधा मुकाबला Toyota Fortuner और Ford Endeavour से है, जिनकी पावर और स्पेशिफिकेशन कुछ इस प्रकार है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Toyota Fortuner में पहला 2755cc का इंजन दिया गया है जो कि 3400 Rpm पर 177 Ps की पावर और 1400-2600 Rpm पर 420 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में दूसरा 2694cc का इंजन है जो कि 5200 Rpm पर 166 Ps की पावर और 4 हजार Rpm पर 245 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Ford Endeavour में पहला 3198cc का इंजन है जो कि 3000 Rpm पर 200 Ps की पावर और 1750-2500 Rpm पर 470 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में दूसरा 2198cc का इंजन है जो कि 3200 Rpm पर 160 Ps की पावर और 1600-2500 Rpm पर 385 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

यह भी पढ़ें:2020 Mahindra Thar जल्द होगी भारत में लॉन्च, इन फीचर्स से होगी लैस

यह भी पढ़ें: Honda 2019 के आखिर में Grazia पर दे रहा शानदार डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.