Move to Jagran APP

Mercedes-Benz GLC आज होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास

2019 Mercedes-Benz GLC में ब्रांड की नई जनरेशन फोर-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 03 Dec 2019 10:15 AM (IST)Updated: Tue, 03 Dec 2019 10:15 AM (IST)
Mercedes-Benz GLC आज होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास
Mercedes-Benz GLC आज होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes-Benz GLC को भारत में सबसे पहले साल 2016 में बेचना शुरू किया गया और तब से ही यह उन खरीदारों के लिए एक पसंदीदा वाहन बन गई है, जो एक मजबूत और शक्तिशाली वाहन की तलाश में हैं। वैश्विक स्तर पर इस मॉडल को फरवरी में मिड-लाइफ अपडेट मिला था और अब इसी अपडेट के साथ यह भारतीय बाजार में बिक्री के लिए तैयार हो रही है। यह अपडेटेड मॉडल BMW X3, अपकमिंग 2020 Audi Q5 और Volvo XC40 को कड़ी टक्कर देगी। कंपनी 2019 GLC में नया MBUX सिस्टम शामिल करने जा रही है।

loksabha election banner

नए अपडेट के साथ Mercedes-Benz GLC पुराने फेसलिफ्ट मॉडल के काफी समान होगी। यानी इसमें नए एक्सटीरियर बदलाव के साथ काफी कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें नए ग्रिल के साथ ट्विन स्लैट्स के लिए कुछ इंसर्ट्स और बीच में थ्री-प्वाइंटेड स्टार लोगो दिया जा सकता है। हेडलैंप्स भी अब LED यूनिट के साथ आएंगे और इसमें नया LED डेटाइम रनिंग लैंप्स दिया जाएगा। इसके अलावा फ्रंट बंपर पर क्रोम का इस्तेमाल किया जाएगा और नए एंगुलर एयर इनटेक्स दिए जाएंगे। GLC फेसलिफ्ट में 17 से 19 इंच के नए एलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। रियर में भी कंपनी संशोधित टेल लैंप्स के साथ नया रेक्टेंगुलर एलिमेंट्स और एग्जॉस्ट देगी।

जैसा कि पहले बताया कंपनी इसमें नया लेटेस्ट MBUX सिस्टम शामिल करेगी जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इन्फोटेनमेंट स्क्रीन शामिल है। इसके अलावा इस MBUX सिस्टम में GLC में मल्टीपल विकल्प के साथ टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्टीयरिंग व्हील पर टच कंट्रोल बटन्स, वॉयस कंट्रोल, जैस्चर कंट्रोल और आदि दिए जाएंगे। इसके अलावा इस एसयूवी में ऑटो-क्लाइमेट कंट्रोल, मून-लाइटिंग, एम्बिएंट लाइटिंग विकल्प, टच सेंसिटिव स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और पैनोरामिक सनरूफ दिया जाएगा।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो 2019 Mercedes-Benz GLC में ब्रांड की नई जनरेशन फोर-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे। इस एसयूवी में तीन वेरिएंट्स - GLC 300 4MATIC, GLC 220d 4MATIC और GLC 300d 4MATIC दिए जाएंगे। GLC 220d 4MATIC में 2.0 लीटर का ट्राइड एंड टेस्टेड फोर-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 192 bhp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 300d 4MATIC में 241 bhp और 500 Nm का आउटपुट मिलेगा। सभी वेरिएंट्स 9 G-Tronic ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से स्टैंडर्ड लैस हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.