Move to Jagran APP

मल्टीपल इंजन ऑप्शन के साथ भारत में आएगी मर्सिडीज सी-क्लास कूपे, इनसे होगा मुकाबला

मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास इस साल भारत में आ जाएगी। कंपनी इस बार इसका कूपे वर्जन भी पेश करेगी। कंपनी ने बताया कि 2018 सी-क्लास कूपे को इंडिया में कई इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

By Pramod KumarEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 12:00 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 12:00 PM (IST)
मल्टीपल इंजन ऑप्शन के साथ भारत में आएगी मर्सिडीज सी-क्लास कूपे, इनसे होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास इस साल भारत में आ जाएगी। कंपनी इस बार इसका कूपे वर्जन भी पेश करेगी। कंपनी ने बताया कि 2018 सी-क्लास कूपे को इंडिया में कई इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इनमें C 300, AMG C 43 और AMG C63 होंगे। माना जा रहा है कि अक्टूबर या नवंबर तक ये गाड़ियां भारत में आ जाएंगी।

loksabha election banner

मर्सिडीज-बेंज C 300 में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो 252 bhp की पावर और 370 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं मर्सिडीज-बेंज AMG C43 4MATIC कूपे में 3.0 लीटर V6 इंजन होगा जो 385 bhp का पावर और 520 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा होगा। इसमें AMG स्पीडशिफ्ट टीसीटी 9G ट्रांसमिशन दिया गया है।

टॉप मॉडल AMG C 63 कूपे में 4.0 लीटर V8 बाइटर्बो इंजन दिया गया है। यह 469 bhp पावर और 503 bhp पावर, दो ऑप्शन में आएगा। इसमें AMG स्पीडशिफ्ट MCT 9G ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है और इसकी टॉप स्पीड 290 किमी प्रति घंटा है।

कंपनी ने सी-क्लास कूपे को 2018 सी-क्लास कैब्रियोलेट के साथ इस साल न्यूयॉर्क ऑटो शो में पेश किया था। कैब्रियोलेट में भी इस साल भारत में आएगी। नई सी-क्लास कूपे में शार्पर डिजाइन, फ्रंट और रियर में नया डिजाइन, डिजिटल कॉकपिट वाला इंटीरियर और दमदार इंजन दिया गया है।

मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास कूपे का बाजार में मुकाबला ऑडी और पोर्शे जैसी कंपनियों की गाड़ियों से होगा। अब देखना यह होगा कि कंपनी की मल्टीपल इंजन वाली यह गाड़ी अपने कंपीटिटर को कितनी चुनौती दे पाती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.