Move to Jagran APP

Renault Kwid से किन फीचर्स में बेहतर है Maruti Suzuki की S-Presso, यहां जानें

Maruti Suzuki S-Presso और Renault Kwid में से कौन सी कार ज्यादा किफायती है यहां इन दोनों के फीचर्स के बारे में जानिए।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 05 Dec 2019 05:31 PM (IST)Updated: Thu, 05 Dec 2019 05:31 PM (IST)
Renault Kwid से किन फीचर्स में बेहतर है Maruti Suzuki की S-Presso, यहां जानें
Renault Kwid से किन फीचर्स में बेहतर है Maruti Suzuki की S-Presso, यहां जानें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki भारत में अपनी किफायती कारों के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है। आज हम आपको मारुति सुजुकी की फैमिली कार Maruti Suzuki S-PRESSO के बारे में बता रहे हैं जो कि दमदार फीचर्स से लैस होने के साथ-साथ सीएनजी में काफी माइलेज देती है।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिेकेशन

पावर और स्पेशिफिेकेशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki S-PRESSO में 998cc का BS VI इंजन है जो कि 5500 Rpm पर 50 kW की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

पावर और स्पेशिफिेकेशन की बात की जाए तो Renault Kwid में 799cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 5678 Rpm पर 54 Ps की पावर और 4386 Rpm पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki S-PRESSO की लंबाई 3565 mm, चौड़ाई 1520 mm, ऊंचाई 1549 mm, व्हीलबेस 2380 mm, टर्निंग रेडिएस 4.5 m, कुल वजन 1170 किलो, सीटिंग कैपेसिटी 5 सीटर और 27 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

डाइमेंशन की बात की जाए तो Renault Kwid की लंबाई 3731 mm, चौड़ाई 1579 mm, ऊंचाई 1490 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 184 mm, व्हील बेस 2422 mm और 28 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Maruti Suzuki S-PRESSO के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Renault Kwid के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात की जाए तो Maruti Suzuki S-PRESSO के फ्रंट में MacPherson Strut with Coil Spring और रियर में Torsion Beam with Coil Spring सस्पेंशन है।

सस्पेंशन की बात की जाए तो Renault Kwid के फ्रंट में MacPherson Strut with Lower transverse संस्पेंशन और रियर में Torsion Beam with Coil Spring सस्पेंशन है।

कीमत

कीमत के मामले में Maruti Suzuki S-PRESSO की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3,69,000 रुपये है।

कीमत के मामले में Renault Kwid की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 283290 रुपये है।

यह भी पढ़ें:Honda City vs Skoda Rapid: जानिए किस Sedan के फीचर्स हैं खास

यह भी पढ़ें: 32.99km का माइलेज देती है Maruti Suzuki की ये कार, कीमत महज 2.88 लाख से शुरू


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.