Move to Jagran APP

Maruti Suzuki की मार्च, 2020 में हुई इतनी बिक्री, जानें किस सेगमेंट में पड़ा कितना असर

Maruti Suzuki ने मार्च 2020 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है जिसमें WagonR Swift Celerio Ignis Baleno Dzire और Alto जैसी कारें शामिल हैं। (फोटो साभार Maruti Suzuki)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 01 Apr 2020 11:20 AM (IST)Updated: Wed, 01 Apr 2020 11:20 AM (IST)
Maruti Suzuki की मार्च, 2020 में हुई इतनी बिक्री, जानें किस सेगमेंट में पड़ा कितना असर
Maruti Suzuki की मार्च, 2020 में हुई इतनी बिक्री, जानें किस सेगमेंट में पड़ा कितना असर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki India ने मार्च की सेल्स रिपोर्ट जारी की है, कंपनी ने मार्च 2020 में 83,792 यूनिट्स की बिक्री है, जिसमें घरेलू बाजार में 76,976 यूनिट्स, घरेलू OEMकी 2,104 यूनिट्स और निर्यात की 4,712 यूनिट्स शामिल हैं। बिक्री के लिहाज से बात की जाए तो मार्च 2020 के दौरान हुई बिक्री को मार्च 2019 में हुई बिक्री की तुलना नहीं की जा सकती है, क्योंकि देशभर में 22 मार्च, 2020 से लॉकडाउन के चलते सब कुछ बंद कर दिया गया है।

loksabha election banner

मिनी कैटेगरी के तहत Alto और S-Presso की मार्च 2020 में 15,998 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि मार्च, 2019 में 16,826 यूनिट्स की बिक्री हुई थी इसमें 5 फीसद की गिरावट है।

कॉम्पैक्ट कैटेगरी के तहत WagonR, Swift, Celerio, Ignis, Baleno, Dzire और Tour S की मार्च 2020 में 40,519 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि मार्च, 2019 में 82,532 यूनिट्स की बिक्री हुई थी इसमें 50.9 फीसद की गिरावट है।

मिड साइज कैटेगरी के तहत Ciaz की मार्च 2020 में 1,863 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि मार्च, 2019 में 3,672 यूनिट्स की बिक्री हुई थी इसमें 49.3 फीसद की गिरावट है।

यूटिलिटी कैटेगरी के तहत Gypsy, Ertiga, S-Cross, Vitara Brezza और XL62 की मार्च 2020 में 11,904 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि मार्च, 2019 में 25,563 यूनिट्स की बिक्री हुई थी इसमें 53.4 फीसद की गिरावट है।

Vans कैटेगरी के तहत Omni और Eeco की मार्च 2020 में 5,966 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि मार्च, 2019 में 16,438 यूनिट्स की बिक्री हुई थी इसमें 63.7 फीसद की गिरावट है।

Light Commercial Vehicles कैटेगरी के तहत Super Carry की मार्च 2020 में 736 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि मार्च, 2019 में 2,582 यूनिट्स की बिक्री हुई थी इसमें 71.5 फीसद की गिरावट है।

कुल घरेलू वाहनों की बिक्री की बात की जाए तो मार्च, 2020 में 76,976 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि मार्च, 2019 में 147,613 यूनिट्स की बिक्री हुई जिसमें 47.9 फीसद की गिरावट की है।

कुल एक्सपोर्ट सेल्स मार्च, 2020 में 4,712 यूनिट्स रही जबकि मार्च, 2019 में 10,463 यूनिट्स थी, जिसमें 55 फीसद की गिरावट है।

कुल बिक्री की बात की जाए तो (घरेलू+एक्सपोर्ट) मार्च, 2020 में 83,792 यूनिट्स रही जबकि मार्च, 2019 में 158,076 यूनिट्स थी, जिसमें 47 फीसद की गिरावट है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.