Move to Jagran APP

Mahindra XUV700 को मिला एक और बड़ा अवार्ड, दमदार इंजन के साथ सेफ्टी में भी बेहतरीन है ये गाड़ी

इसमें सबसे आधुनिक एडीएएस यानी एडवांस्ड ड्राइवर्स असिस्टेंट सिस्टम टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम ड्राइवर ड्रोसनेस डिटेक्शन कॉर्नरिंग लैंप 360-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

By Atul YadavEdited By: Published: Sun, 26 Jun 2022 11:02 AM (IST)Updated: Mon, 27 Jun 2022 06:59 AM (IST)
Mahindra XUV700 को मिला एक और बड़ा अवार्ड, दमदार इंजन के साथ सेफ्टी में भी बेहतरीन है ये गाड़ी
Mahindra XUV700 ने जाता ये बड़ी अवार्ड

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Mahindra XUV700 के चाहने वालों की सख्या लंबी है। हालांकि, इसके लंबे वेटिंग पीरियड के चलते कई लोगों के सपने अभी भी अधूरे रह गए हैं। इस गाड़ी की खासियत इसकी इंजन और मॉडर्न सेफ्टी फीचर्स है। 2साल पहले Global NCAP ने इस गाड़ी को सेफ्टी के मामलों में 5 स्टार रेटिंग दी थी। अब जाकर 2 साल बाद एनकैप के हाथों इस गाड़ी को एक अवार्ड हाथ लगा है। ग्लोबाल एनकैप ने इस गाड़ी को जिस अवार्ड से नवाजा है उसका नाम Safer Choice award है। आइये जानते हैं, क्या है ये अवार्ड और कितना है खास।

loksabha election banner

क्या होता है 'सेफर चॉइस' अवार्ड

यह अवार्ड कई पैरामीटर्स के अंतर्गत आता है, जिसमें कई नियम दिए गए होते हैं। जो भी गाड़ी इन नियमों को पूरा करती हैं उनको इस अवार्ड के लिए चयनित किया जाता है। ये अवार्ड ग्लोबल एनकैप द्वारा संचालित किया जाता है। ग्लोबल एनकैप ( Global NCAP)'सेफर कार्स फॉर इंडिया' 2014 से ही कारों की टेस्टिंग कर रहा है। अब तक कुल 50 से अधिक कारों की टेस्टिंग GNCAPअपने अभियान के तहत कर चुका है। वहीं 2018 से GNCAP ने सेफर चॉइस अवार्ड की घोषणा की थी।

आपको बता दें, यह अवार्ड केवल उन्हीं कंपनियों के गाड़ियों को दिया जाता है, जिस गाड़ी की सेफ्टी रेटिंग कम से कम 5 स्टार होती है। इतना ही नहीं अवार्ड के लिए अप्लाई की गई गाड़ी की बिक्री को उसके लॉन्च के 2 साल में कम से कम 20 फीसदी बिक्री अनिवार्य है। इसके साथ ही इसे संयुक्त राष्ट्र (UN)के नियमों के तहत UN127या GTR 9 के अनुसार पैदल चल रहे लोगों की भी सुरक्षा की जिम्मेदारी को पूरा करना होगा।

पहले भी मिल चुके हैं अवार्ड

महिंद्रा की XUV 700 को अवॉर्ड को इससे पहले भी अवार्ड मिल चुका है। इससे पहले भी इस कार ने सेफ्टी के मामले में झंडे गाड़े है। महिंद्रा की XUV 700 को इससे पहले 2020 में अवॉर्ड मिल चुका है।  ये गाड़ी एडल्ट के साथ -साथ बच्चो के लिए भी उतनी ही सेफ है।

सेफ्टी फीचर्स- XUV700 की बात करें तो महिंद्रा ने इसमें कई तगड़े सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। जिनमें सबसे आधुनिक एडीएएस यानी एडवांस्ड ड्राइवर्स असिस्टेंट सिस्टम टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ड्राइवर ड्रोसनेस डिटेक्शन, कॉर्नरिंग लैंप, 360-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ADAS जैसे फीचर्स से लैस है।

लेखक-आयुषी चतुर्वेदी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.