Move to Jagran APP

जुलाई महीने में ये 4 नई कारें भारत में हुईं लॉन्च, जानें कीमत

Mahindra XUV300 AMT 2019 datsun redigo के साथ 2019 Renault Duster facelift और Skoda Rapid Rider Edition भारत में जुलाई महीने में लॉन्च हुई हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sat, 27 Jul 2019 10:48 PM (IST)Updated: Sun, 28 Jul 2019 10:10 AM (IST)
जुलाई महीने में ये 4 नई कारें भारत में हुईं लॉन्च, जानें कीमत
जुलाई महीने में ये 4 नई कारें भारत में हुईं लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra & Mahindra, Renault, Datsun और Skoda ने अपनी एसयूवी, हैचबैक और सिडान को भारत में इस महीने लॉन्च किया है। इनमें XUV300 AMT, 2019 Duster facelift से लेकर 2019 Datsun Redigo और Skoda Rapid Rider Edition शामिल है। इन सभी में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है। इनमें से कई कारों में कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं, जिनके चलते पुराने वर्जन के मुकाबले इनकी कीमतों में भी बढ़ोतरी आई है। जानते हैं इनके परफॉर्मेंस और कीमत के बारे में। (भारत में पिछले 7 दिनों में कौन सी कारें और बाइक्स लॉन्च हुई हैं इसे नीचे वीडियो में देंखें...)

loksabha election banner

Mahindra XUV300 AMT

Mahindra ने अपनी XUV300 का AMT वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट SUV में ऑटो शिफ्ट तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसके W8 और W8 (O) में आपको ऑमोमेटेट ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। W8 ट्रिम की कीमत 11.50 लाख रुपये है, तो वहीं, W8 (O) की कीमत 12.70 लाख रुपये है। मैनुअल ट्रांसमिशन के मुकाबले AMT वर्जन 55,000 रुपये ज्यादा महंगा है। यहां इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि इसके केवल डीजल वेरिएंट में AMT को शामिल किया गया है। यानी अगर आप इसके पेट्रोल वेरिएंट को खरीदते हैं,तो इसमें आपको केवल मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलेगा।

2019 Renault Duster facelift

Renault ने अपने Duster का facelift वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है, जो 12.49 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। वहीं, अगर बदलावों की बात करें तो इसमें नए हेडलैंप्स, नया फ्रंट ग्रिल और नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसके रेल रूफ्स की डिजाइन को बदल दिया गया है। साइज के हिसाब से ये Creta की तरह है, लेकिन कीमत के मामले में ये ECO Sport सेंगमेंट में आ चुकी है।

2019 Datsun Redigo

2019 Datsun Redigo अब AIS-145 सेफ्टी मानकों से अपडेट हो गई है… सुरक्षा की बात करें तो इसके सभी वेरिएंट्स में ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इससे पहले मार्च महीने में कंपनी ने इसमें ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए थे। नए सेफ्टी किट के बाद अब ये कार करीब 12,000 रुपये महंगी हो गई है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट मॉडल पहले के मुकाबले 4,000 रुपये महंगा हो गया है। ऐसे में Redigo रेंज की कीमत अब 2 लाख 80 हजार रुपये है शुरू होती है। जो 4 लाख 37 हजार रुपये तक जाती है।

Skoda Rapid Rider Edition

Skoda की Rapid Rider Edition भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने अपनी इस नई सिडान की कीमत 6 लाख 99 हजार रुपये रखी है, जो इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट से 1 लाख रुपये सस्ती है। कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट में उतारा है। इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। यानी आपको इसमें 1.6-लीटर MPI पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103 bhp की मैक्सिमम पावर और 153 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस लिमिटेड एडिशन वाले सिडान में आपको अलॉय व्हील्स और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे। नई कीमत के बाद ये अपने सेगमेंट की Maruti Ciaz, Hyundai Verna को Honda City कड़ी टक्कर दे रही है। कंपनी का दावा है कि ये नई सिडान सड़कों पर 15.41 किलोमीटर का माइलेज देगी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.