Move to Jagran APP

Mahindra Bolero Neo+ का कौन-सा वेरिएंट आपके लिए बेहतर? खरीदने से पहले जान लीजिए

Mahindra Mahindra ने इस सप्ताह की शुरुआत में देश के थ्री-रो एसयूवी सेगमेंट में एक नया प्रोडक्ट पेश किया है। इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 11.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख (एक्स-शोरूम) है। बिल्कुल नई महिंद्रा बोलेरो नियो+ पी4 एसयूवी का बेस वेरिएंट है। महिंद्रा बोलेरो नियो+ पी10 एसयूवी का टॉप ट्रिम है जो पी4 की तुलना में अधिक फीचर से भरपूर है।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Thu, 18 Apr 2024 09:00 PM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2024 09:00 PM (IST)
Mahindra Bolero Neo+को दो वेरिएंट में पेश किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra & Mahindra ने इस सप्ताह की शुरुआत में देश के थ्री-रो एसयूवी सेगमेंट में एक नया प्रोडक्ट पेश किया है। कंपनी को ओर से Bolero Neo+ लॉन्च की गई है। दो अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 11.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख (एक्स-शोरूम) है।

loksabha election banner

एसयूवी तीन अलग-अलग रंग विकल्पों- नेपोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर और डायमंड व्हाइट में उपलब्ध है। बोलेरो नियो+ केबिन के अंदर 2-3-4 सीटिंग लेआउट के साथ आता है। इस नई लॉन्च की गई एसयूवी का पावरट्रेन महिंद्रा बोलेरो नियो के हुड के नीचे काम करने वाले पावर मिल से बड़ा और अलग है।

महिंद्रा बोलेरो नियो+ में 2.2-लीटर एम-हॉक डीजल इंजन है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। ये इंजन 118 bhp की अधिकतम पावर और 280 Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। कंपनी इसे दो ट्रिम विकल्पों में बेचती है।

यह भी पढ़ें- Toyota Urban Cruiser Taisor vs Hyundai Venue: कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन बेहतर? खरीदने से पहले जानें

Mahindra Bolero Neo+ P4

बिल्कुल नई महिंद्रा बोलेरो नियो+ पी4 एसयूवी का बेस वेरिएंट है। इसमें आगे और पीछे एक्स-आकार के बंपर, व्हील कवर के साथ स्टील व्हील, बॉडी के रंग के व्हील कवर, आगे और पीछे टो हुक और पीछे के फुटस्टेप के साथ आता है।

केबिन के अंदर, एसयूवी में स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, विनाइल अपहोल्स्ट्री, एक ग्रीन-टिंटेड विंडशील्ड, 12V चार्जिंग पॉइंट, इको मोड के साथ एसी, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट और रियर पावर विंडो, सीट के पीछे मोबाइल पॉकेट दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिहाज से बोलेरो नियो+ एसयूवी के पी4 वेरिएंट में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, डुअल एयरबैग, ईबीडी रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर अलर्ट और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Mahindra Bolero Neo+ P10

महिंद्रा बोलेरो नियो+ पी10 एसयूवी का टॉप ट्रिम है, जो पी4 की तुलना में अधिक फीचर से भरपूर है। P4 की सभी विशेषताओं के साथ इस वेरिएंट में रेडिएटर ग्रिल पर क्रोम एलीमेंट भी मिलते हैं। इसके अलावा, यह बाहरी हिस्से में फॉग लैंप, अलॉय व्हील और साइड फुटस्टेप के साथ आती है।

केबिन के अंदर जाने पर एसयूवी में डैशबोर्ड पर पियानो ब्लैक इंसर्ट और यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स-इन कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। इसके अलावा, इसमें चार स्पीकर और दो ट्वीटर, क्रोम गार्निशिंग के साथ एक डुअल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट आर्मरेस्ट, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, सेकेंड रो में फोल्डेबल सीट्स और आर्मरेस्ट है। इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, रिमोट की और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल भी शामिल है।

बोलेरो नियो+ के P10 वेरिएंट की सुरक्षा सुविधाओं में ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज पॉइंट, फॉलो-मी-होम हेडलैंप, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- 2024 Force Gurkha 5-door को डिजिटल क्लस्टर के साथ मिलेगा नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नई डिटेल्स आई सामने


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.