Move to Jagran APP

Dhoni ने क्यों 62 लाख रुपये की कार को Rs 1.6 करोड़ में खरीदा, जवाब यहां है...

Indian Army में अपनी सेवा देने के बाद अब Mahendra Singh Dhoni को Jeep Grand Cherokee Trackhawk SUV में साक्षी धोनी के साथ देखा गया है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 20 Sep 2019 08:54 PM (IST)Updated: Sat, 21 Sep 2019 01:08 PM (IST)
Dhoni ने क्यों 62 लाख रुपये की कार को Rs 1.6 करोड़ में खरीदा, जवाब यहां है...
Dhoni ने क्यों 62 लाख रुपये की कार को Rs 1.6 करोड़ में खरीदा, जवाब यहां है...

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahendra Singh Dhoni की कार और बाइक्स को लेकर दीवानगी शायद ही किसी से छिपी हुई है। माही को अक्सर कई मौकों पर सुपरबाइक्स और पावरफुल कार के साथ देखा गया है। ऐसे में भारतीय सेना में अपनी दो महीने की सेवा देने के बाद अब धौनी को उनके नए मेहमान के साथ देखा गया है। हम बात कर रहे हैं नई Jeep Grand Cherokee Trackhawk की। इस शानदार SUV की डिलिवरी पिछले ही महीने धौनी के घर की गई है। हालांकि, एक सवाल जो उठ रहा है, वो ये कि 62 लाख रुपये की कीमत वाली कार को धौनी ने 1.16 करोड़ रुपये में क्यों खरीदा?

loksabha election banner

62 लाख रुपये की कार कैसे हुई 1.6 करोड़ की?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान भारतीय सेना में अपनी जिम्मेदारियों को पिछले दो महीनों से निभा रहे थे। ऐसे में अब वापस आए धौनी को Grand Cherokee Trailhawk के साथ देखा गया है। इस SUV में धौनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी धौनी पैसेंजर सीट पर बैठी हुई हैं। ऐसे में कार की कीमत वाले सवाल पर वापस आते हैं।दरअसल धौनी की इस पसंद वाली कार को Jeep India ने USA से मंगाया है। भारतीय करेंसी के मुताबिक USA में इस SUV की कीमत 62 लाख रुपये है। हालांकि, इंपोर्ट और टैक्स के बाद इसकी ऑन रोड कीमत 1.6 करोड़ रुपये हो गई है।

कस्टमाइज SUV को चला रहे हैं धौनी

धौनी Jeep की इस पावरफुल SUV का कस्टमाइज मॉडल इस्तेमाल कर रहे हैं। इस SUV को धोनी की पसंद के हिसाब से बनाया गया है।

 

View this post on Instagram

Welcome home #redbeast #trackhawk 6.2 Hemi 🔥 ! Your toy is finally here @mahi7781 really missing you ! Awaiting its citizenship as its the first n only car in India ! 🙈

A post shared by Sakshi Singh Dhoni (@sakshisingh_r) on

Jeep Grand Cherokee Trackhawk का परफॉर्मेंस

Jeep Grand Cherokee Trackhawk में पावर के लिए 6.2-लीटर का सुपरचार्ज्ड V8 HEMI इंजन दिया गया है। इसका HEMI मोटर 707 bhp की मैक्सिमम पावर और 875 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Jeep Grand Cherokee Trackhawk महज 3.62 सेकेंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेता है। 

इन खास फीचर्स से लैस है Jeep Grand Cherokee Trackhawk 

Jeep Grand Cherokee Trackhawk का इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसमें 4-व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 8.4-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसका कैबिन Nappa लेदर से कवर है। तस्वीरों को देखने के बाद लग रहा है कि धौनी ने जिस गाड़ी को खरीदना है उसके इंटीरियर में सिग्नेचर ऑल ब्लैक थीम दिया गया है।

धौनी के गैरेज की शान बढ़ा रही हैं ये कार और बाइक्स 

धौनी के गैरेज में Jeep Grand Cherokee Trackhawk के अलावा Land Rover, GMC Sierra, Hummer H2 और Mahindra Scorpio जैसी गाड़ियां मौजूद है। इसके अलावा अगर बाइक्स की बात करें तो Confederate X132 Hellcat, Suzuki Shogun, Kawasaki Ninja H2, Ducati 1098, Yamaha RD350, BSA Goldstar, Kawasaki Ninja ZX-14R, Harley-Davidson FatBoy और Norton Jubilee 250 धौनी के गैरेज की शान बढ़ा रही हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.