Move to Jagran APP

Twenty Two Motors और KYMCO ने मिलाया हाथ, भारत में मिलकर बनाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने को लेकर Twenty Two Motors और KYMCO ने आपस में साझेदारी की है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 15 Oct 2018 07:44 PM (IST)Updated: Tue, 16 Oct 2018 10:13 AM (IST)
Twenty Two Motors और KYMCO ने मिलाया हाथ, भारत में मिलकर बनाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर
Twenty Two Motors और KYMCO ने मिलाया हाथ, भारत में मिलकर बनाएंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने को लेकर Twenty Two Motors और KYMCO के बीच साझेदारी हुई है। ताइवान की दिग्गज स्कूटर निर्माता और पावरस्पोर्ट्रस ग्लोबल कंपनी KYMCO ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को बनाने और बेचने के लिए यह साझेदारी की है। हालांकि, इस साझेदारी से जुड़ी कोई भी आधिकारिक जानकारी अभी नहीं दी गई है।

loksabha election banner

एक संयुक्त बयान में दोनों ही कंपनियों ने कहा कि “प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी आर्किटेक्चर्स” के लिए दोनों ही ब्रांड्स आपस में जानकारी, तकनीक और अनुभव को साझा करेंगी। बयान में इस बात पर जोर दिया गया कि दोनों ही कंपनियां मिलकर भारत में टू-व्हीलर सेक्टर में एक नई क्रांति लाएंगी।

इस मौके पर इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Twenty-Two Motors के सीईओ और को-फाउंडर परवीन खर्ब ने कहा, "Twenty-Two Motors को बनाने के पीछे भारत के भू-दृश्य को एक पावरफुल स्मार्ट व्हीकल के जरिए बदलने का था। इलेक्ट्रिक वाहन इस दुनिया का भविष्य है, जो ज्यादा पास है। हम भारतीय ग्राहकों को स्मार्ट ईवी व्हीकल्स और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के जरिए एक बेहतर अनुभव देना चाहते हैं, जो KYMCO से हमारी साझेदारी इस दिशा में अगला कदम है। हम भारतीय ऑटो सेक्टर में एक नई क्रांति लाएंगे जो अबतक किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। हम अपनी साझेदारी से एक नए इकोसिस्टम का निर्माण कर रहे हैं।”

वहीं, इस पर KYMCO के चेयरमैन एलेन को ने कहा, "KYMCO का एक सामाजिक लक्ष्य मौजूदा यातायात प्रणाली को बदलने का है। इस लिहाज से भारत एक बहुत महत्वपूर्ण बाजार है। Twenty Two Motors से साझेदारी हमारे लक्ष्य, सोच, तकनीक और इनोवेशन को एक सकारात्मक रूप देगी।"

यह भी पढ़ें:

बाहुबली के डायरेक्टर का Maruti Suzuki Omni से लेकर BMW 7 Series तक का सफर

पुतिन की Cortege Aurus दुश्मनों के लिए टैंक और दोस्तों के लिए 5 स्टार होटल है

अमिताभ बच्चन के गैरेज में रखी इन 7 कारों की कीमत सुन कर हैरान रह जाएंगे आप

TVS Jupiter Grande Vs Honda Activa 5G: कीमत और फीचर्स में कौन है बेहतर

गाड़ी की नंबर प्लेट में नहीं किया ये बदलाव तो 500 रुपये का जुर्माया या 3 महीने की होगी जेल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.