Move to Jagran APP

Kia मोटर्स ने की Sorento के नए प्लेटफॉर्म और इंजन की घोषणा

Kia मोटर्स कॉर्पोरेशन ने अपनी अगली जनरेशन Sorento के नए प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन की आज घोषणा कर दी है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 19 Feb 2020 03:34 PM (IST)Updated: Thu, 20 Feb 2020 08:34 AM (IST)
Kia मोटर्स ने की Sorento के नए प्लेटफॉर्म और इंजन की घोषणा
Kia मोटर्स ने की Sorento के नए प्लेटफॉर्म और इंजन की घोषणा

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia मोटर्स कॉर्पोरेशन ने अपनी अगली जनरेशन Sorento के नए प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन की आज घोषणा कर दी है। ये लेटेस्ट Sorento कंपनी की पहली SUV होगी जो कि Kia के नए प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। एक कॉम्पैक्ट इंजन बे स्ट्रक्चर, शॉर्टर ओवरहैंड और एक लंबे व्हीलबेस के साथ इस कार का प्लेटफॉर्म कार के स्टाइलिश नए डिजाइन और ऑन-रोड आसन के साथ साथ आरामदायक राइड और संतोषजनक हैंडलिंग ट्रेट्स को सक्षम करता है।

loksabha election banner

नई Sorento की कुल लंबाई पुराने मॉडल से 10 mm ज्यादा है। वहीं, इसका व्हीलबेस 35 mm बढ़ाकर 2,815 mm कर दिया गया है। दूसरी मिडसाइज SUV के मुकाबले केबिन में अब ज्यादा रूम देखने को मिलता है। वहीं, नई Sorento में क्लास-लीडिंग कार्गो स्पेस दिया गया है।

Sorento का पहला जनरेशन मॉडल 2002 में लॉन्च किया गया था और कंपनी ने इसे मजबूत बॉडी-ऑन-फ्रेम चैसिज में बनाया था। इसके बाद कंपनी ने इसे साल 2009 में दूसरी जनरेशन के लिए monocoque स्ट्रक्चर में शिफ्ट कर दिया। Kia की नई मिडसाइज एसयूवी का प्लेटफॉर्म अगली जनरेशन Sorento में दिया जाएगा और इसमें इस सेगमेंट के हिसाब से जगह, व्यावहारिकता, दक्षता और गुणवत्ता के नए मानक सेट किए गए हैं।

कोरिया, यूरोप और नोर्थ अमेरिका के लिए कंपनी ने Sorento में प्रबल टर्बो हाइब्रिड पावरट्रेन दिया है। इसमें कंपनी Sorento लाइन-अप के लिए इलेक्ट्रिफाइड पावर की पहले आवेदन को पेश कर रही है। नए पावरट्रेन में यह 1.6 लीटर T-GDi (टर्बोचार्ज्ड गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन) इंजन के साथ आता है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 44.2 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी है और यह 1.49 kWh लीथियम-आयन पॉलिमर बैटरी पैक के साथ आता है। इंजन और मोटर संयुक्त रूप से 230 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

कोरियन और यूरोपियन ग्राहक भी Sorento के नए फोर-सिलेंडर 2.2 लीटर ‘Smartstream’ डीजल इंजन दिया गया है जो 202 PS की पावर और 440 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 8-स्पीड वेट डबल-क्लच ट्रांसमिशन (8DCT) के साथ आता है। बता दें, एक पावरफुल ‘Smartstream’ 2.5 लीटर T-GDi इंजन भी कोरिया और नोर्थ अमेरिका में लॉन्च के वक्त से उपलब्ध है और यह 282 PS की पावर और 421 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.