Move to Jagran APP

Seltos vs Hector vs Creta में से कौन सी Compact Suv है बेस्ट

आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद 3 नई Compact Suv Kia Seltos MG Hector और Hyundai Creta के बारे में बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 13 Dec 2019 05:12 PM (IST)Updated: Sat, 14 Dec 2019 10:33 AM (IST)
Seltos vs Hector vs Creta में से कौन सी Compact Suv है बेस्ट
Seltos vs Hector vs Creta में से कौन सी Compact Suv है बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध तीन नई Compact Suv Kia Seltos, MG Hector और Hyundai Creta के बारे में बता रहे हैं। यहां हम आपको इन तीनों कारों के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और कीमत के बारे में बता रहे हैं।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Kia Seltos में पहला स्मार्टस्ट्रीम 1497cc ke टर्बो पेट्रोल इंजन है जो कि 6300 Rpm पर 115 Ps की पावर और 4500 Rpm पर 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1353cc पेट्रोल इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 140 Ps की पावर और 1500-3200 Rpm पर 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। तीसरा 1493cc का डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 115 Ps की पावर और 1500-2750 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो MG Hector में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड इंजन है जो कि 5000 Rpm पर 143 Ps की पावर और 1600-3600 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंटरकूल्ड इंजन है जो कि 5000 Rpm पर 143 Ps की पावर और 1600-3600 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। तीसरा 2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है जो कि 3750 Rpm पर 170 Ps की पावर और 1750-2500 Rpm पर 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Hyundai Creta में पहला 1591cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है जो कि 6400 Rpm पर 123 Ps की पावर और 4850 Rpm पर 15.4 kgm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1582cc का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 128 Ps की पावर और 1500-3000 Rpm पर 259.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Kia Seltos की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.69 रुपये है।

कीमत की बात की जाए तो MG Hector की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12,48,000 रुपये है।

कीमत की बात की जाए तो Hyundai Creta की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 999,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में कार कभी नहीं करेगी दिक्कत, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

यह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, जरूर रखें ध्यान 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.