Move to Jagran APP

2019 LA Auto Show में Kia Seltos AWD हुई पेश, जानें क्या है खास

किया मोटर्स ने Kia Seltos AWD को 2019 Los Angeles Auto Show में पेश किया है जानें इसमें क्या खास है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Fri, 22 Nov 2019 01:05 PM (IST)Updated: Fri, 22 Nov 2019 01:05 PM (IST)
2019 LA Auto Show में Kia Seltos AWD हुई पेश, जानें क्या है खास
2019 LA Auto Show में Kia Seltos AWD हुई पेश, जानें क्या है खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। KIA MOTORS ने 2019 लॉस एंजिल्स ऑटो शो में सेल्टोस को शोकेस किया है। बताया जा रहा है कि इस एसयूवी को यूएसए में 2020 में लॉन्च किया जाएगा और पहले से उपलब्ध Kia Soul और Kia Sportage के बीच लाया जाएगा।

loksabha election banner

यूएस-स्पेक Kia Seltos दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 2.0 लीटर मोटर दी गई है जो कि 146 Hp की पावर और 179 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसमें आईवीटी के साथ पावरट्रेन की पेशकश की जाती है। दूसरा 1.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट इंज है जो 176 hp की पावर और 264 Nm का टॉर्क जेनरेट है। इसमें 7-स्पीड डीसीटी और AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम का ऑप्शन मिलता है। Kia Seltos को अगस्त 2019 में भारत में लॉन्च किया गया था। यह एसयूवी भारत में तीन महीने से भी कम समय में 26,840 यूनिट बिक्री के साथ बहुत टॉप पर आ गई है। कीमत की बात की जाए तो Kia Seltos की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये है।

यूएस वाली सेल्टोस से अलग इस एसयूवी में भारत में तीन इंजन ऑप्शन आते हैं। इसमें पहला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 115 Ps की पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1.5 लीटर का वीजीटी डीजल इंजन दिया गया है जो कि 115 Ps और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और तीसरा 1.4 लीटर का टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 140 Ps और 242 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इन सभी में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टेंडर्ड है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 1.5 लीटर पेट्रोल के लिए एक IVT, 1.5 लीटर VGT डीजल के लिए 6 स्पीड AT और 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल के लिए 7-स्पीड DCT है, लेकिन कोई भी ऑल व्हील ड्राइव नहीं है।

यह भी पढ़ें: बिक्री के मामले में टॉप पर है Hero की ये Bike, महंगी बाइक्स को भी देती है मात

यह भी पढ़ें:Honda की इस 7 सीटर कार पर मिल रही 5 लाख की छूट, जानें कैसे हैं फीचर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.