KIA के सेफ्टी फीचर्स में आई कमी, एयरबैग से जुड़ी समस्या के चलते कंपनी ने वापस मंगवाईं 4 लाख से अधिक कारें
अमेरिकी सुरक्षा नियामकों द्वारा शुक्रवार को पोस्ट किए गए दस्तावेजों में किआ का कहना है कि कोरिया में यह समस्या पिछले जुलाई में सामने आई थी। कंपनी का कहना है कि उसके पास 13 ग्राहक शिकायतें और 947 वारंटी दावे हैं लेकिन कोई दुर्घटना या चोट की सूचना नहीं मिली।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। किआ की कारों में एयरबैग को लेकर समस्या आने की बात सामने आई है, जिसके बाद कंपनी ने अपनी 410,000 से अधिक कारों को ठीक करने के लिए अमेरिका वापस मंगवा लिया है। कंपनी ये फैसला ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया है।
ये कारें शामिल
जिन कारों को वापस बुलाया जा रहा है उसमें 2017 और 2018 मॉडल की Forte की छोटी कारें और 2017 से 2019 तक सेडोना मिनीवैन और सोल छोटी SUVs को शामिल किया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक सोल भी शामिल है।
गाड़ियों का सॉफ्टवेयर होगा अपडेट
कोरियाई ऑटोमेकर का कहना है कि एयर बैग कंट्रोल कंप्यूटर कवर मेमोरी चिप से संपर्क कर सकता है और इलेक्ट्रिकल सर्किट को नुकसान पहुंचा सकता है। यह एयर बैग्स को फुलाए जाने से रोक सकता है। डीलर कंप्यूटर का निरीक्षण करेंगे और या तो सॉफ्टवेयर को अपडेट करेंगे या इसे बदल देंगे।
आपको बता दें, मालिकों को 21 मार्च से मेल कर के सूचित किया जाएगा। अमेरिकी सुरक्षा नियामकों द्वारा शुक्रवार को पोस्ट किए गए दस्तावेजों में किआ का कहना है कि कोरिया में यह समस्या पिछले जुलाई में सामने आई थी। कंपनी का कहना है कि उसके पास 13 ग्राहक शिकायतें और 947 वारंटी दावे हैं, लेकिन कोई दुर्घटना या चोट की सूचना नहीं मिली।
किआ कैरेंस पर अपडेट
कुछ समय पहले किआ कैरेंस को ग्लोबली पेश किया गया था, वहीं इस कार से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो, कंपनी ने इस एमपीवी कार की बुकिंग 14 जनवरी से करने की घोषणा की है। आपको बता दें ये 3-रो व्हीकल को पांच ट्रिम वेरिएंट में पेश किया जाएगा , जिसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्ज़री और लक्ज़री प्लस शामिल है।
लॉन्च होने के बाद किआ कैरेंस कार की सीधा और कड़ा मुकाबला हुंडई अल्केजर, टाटा सफारी, मारुति सुजुकी एक्स एल 6, टोयोटो इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा मराजो जैसी बेहतरीन कारों से है।
Edited By Atul Yadav